Advertisment

"होली एक बार आती है, जुमे की नमाज 52 बार", संभल CO के बयान पर CM Yogi ने भी लगाई मुहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संभल जिले के पुलिस अधिकारी (CO) अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
CM Yogi

CM Yogi

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संभल जिले के पुलिस अधिकारी (CO) अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। सीएम योगी ने शुक्रवार की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने का निर्णय लेने के लिए धार्मिक नेताओं को धन्यवाद दिया।

"...वे घर पर भी नमाज कर सकते हैं"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी ने भले ही ‘पहलवान’ की तरह बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही है। ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने का निर्णय लेने के लिए धार्मिक नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नमाज दोपहर दो बजे के बाद भी अदा की जा सकती है और जो लोग उससे पहले नमाज अदा करना चाहते हैं, वे घर पर भी नमाज अदा कर सकते हैं।

Advertisment

जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है- CO

गौरतलब है कि संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आने वाला त्यौहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए। 

मौतों का आंकड़ा छिपाने पर सीएम योगी का जवाब

Advertisment

इस दौरानन सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों को छिपाने के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता घायलों की मदद करना और यह सुनिश्चित करना था कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने वाले लोग संगम क्षेत्र से आसानी से निकल सकें। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन ने घायलों को सुरक्षित कर लिया और यह सुनिश्चित कर लिया कि भीड़ कम हो गई है, तब उन्होंने मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ एकता का एक अच्छा उदाहरण है और उन लोगों के लिए एक सबक है, जिन्होंने इस आयोजन पर सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें: BJP: उप्र के भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं, सीएम योगी की दिल्ली में नड्डा से मुलाकात के मायने

Advertisment
Advertisment