/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/family-went-to-see-taj-mahal-by-locking-the-elderly-in-the-car-2025-07-17-17-21-01.jpg)
आगरा, वाईबीएन डेस्क | उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आए एक पर्यटक परिवार द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र से आए इस परिवार ने अपने साथ आए एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार में बंद कर दिया और ताजमहल देखने चले गए। बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ-पैर गमछे से बंधे हुए थे और वे बोलने की स्थिति में नहीं थे।
शर्मनाक-
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 17, 2025
आगरा में ताजमहल देखने एक टूरिस्ट परिवार आया था। इस परिवार ने अपने बुजुर्ग परिजन को गाड़ी के अंदर रस्सी से बांध दिया और घूमने चले गए ।
कुछ लोगों की नजर गई तो इस बुजुर्ग को कार का शीशा तोड़कर मुक्त किया। इनकी हालत बहुत दयनीय है । pic.twitter.com/gtoDF4ADyK
ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की घटना
यह घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की है, जहां एक गाइड और पार्किंग कर्मचारियों की सतर्कता से बुजुर्ग की जान बच सकी। कार की खिड़की से झांककर जब गाइड ने बुजुर्ग को गर्मी में बेहाल देखा तो तुरंत पार्किंग कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद शीशा तोड़कर कार का दरवाजा खोला गया और बुजुर्ग को बाहर निकालकर एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा गया।
कार पर महाराष्ट्र शासन का स्टिकर लगा मिला
कार महाराष्ट्र नंबर की थी और उस पर महाराष्ट्र शासन का स्टिकर लगा हुआ था। कार की छत पर यात्रा का सामान भी बंधा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरा परिवार कार से ही सफर कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि बुजुर्ग व्यक्ति चलने-फिरने में असमर्थ हैं, और संभवतः इसी वजह से उन्हें कार में ही छोड़ दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कार मालिक की तलाश की जा रही है।
Agra News