Advertisment

बुजुर्ग को कार में बंद कर Taj Mahal देखने गया परिवार, हाथ-पैर बंधे मिले, हालत बिगड़ी

आगरा में महाराष्ट्र से आए पर्यटक परिवार ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार में बंद कर ताजमहल घूमने चले गए। बुजुर्ग के हाथ-पैर गमछे से बंधे थे और वे बोलने की स्थिति में नहीं थे। पार्किंग में मौजूद गाइड ने कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला।

author-image
Jyoti Yadav
Family went to see Taj Mahal by locking the elderly in the car
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आगरा, वाईबीएन डेस्क | उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आए एक पर्यटक परिवार द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र से आए इस परिवार ने अपने साथ आए एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार में बंद कर दिया और ताजमहल देखने चले गए। बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ-पैर गमछे से बंधे हुए थे और वे बोलने की स्थिति में नहीं थे।

Advertisment

ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की घटना 

यह घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की है, जहां एक गाइड और पार्किंग कर्मचारियों की सतर्कता से बुजुर्ग की जान बच सकी। कार की खिड़की से झांककर जब गाइड ने बुजुर्ग को गर्मी में बेहाल देखा तो तुरंत पार्किंग कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद शीशा तोड़कर कार का दरवाजा खोला गया और बुजुर्ग को बाहर निकालकर एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा गया।

Advertisment

कार पर महाराष्ट्र शासन का स्टिकर लगा मिला 

कार महाराष्ट्र नंबर की थी और उस पर महाराष्ट्र शासन का स्टिकर लगा हुआ था। कार की छत पर यात्रा का सामान भी बंधा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरा परिवार कार से ही सफर कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि बुजुर्ग व्यक्ति चलने-फिरने में असमर्थ हैं, और संभवतः इसी वजह से उन्हें कार में ही छोड़ दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कार मालिक की तलाश की जा रही है। 

Agra News

Agra News
Advertisment
Advertisment