Advertisment

Gorakhpur: सड़क किनारे सो रहा था गर्मी से परेशान परिवार, बेकाबू कार ने 7 लोगों को रौंदा

गोरखपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को रौंद दिया।

author-image
Pratiksha Parashar
CAR ACCIDENT, gorakhpur accident

सांकेतिक तस्वीर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोरखपुर, वाईबीएन नेटवर्क।गोरखपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। 

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक सड़क हादसा गोरखपुर के रघुनाथपुर भगवानपुर गांव के पास रात करीब 10 बजे हुआ। गर्मी के कारण परिवार के लोग सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार सभी को रौंदते हुए चली गई। इस हादसे में मां-बेटी (30 वर्षीय सईदा खातून और उनकी 16 वर्षीय बेटी सूफिया) की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है।

बारातियों से भरी हुई थी कार  

बताया जा रहा है कि लोगों को रौंदने वाली कार बारातियों से भरी हुई थी। बाराती शादी समारोह से लौट रहे थे। कार की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

घटना से आक्रोशित लोगों ने भारी हंगामा किया। ग्रामीणों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की। पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं। 

up news Accident news Gorakhpur accident
Advertisment
Advertisment