Advertisment

Kanpur Police कमिश्नरेट के चार साल पूरे, मनाया उत्सव

उत्तर जोन में "रन फॉर रोड सेफ्टी" दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी, खिलाड़ी, और छात्र-छात्राएं शामिल हुए और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।

author-image
Ajit Kumar Pandey
KANPUR TRAFFIC POLICE

KANPUR TRAFFIC POLICE News

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता । 

kanpur police : कानपुर कमिश्नरेट के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर उत्तर और दक्षिण दोनों जोन में कार्यक्रम हुए। उत्तर जोन में यातायात पुलिस की ओर से "रन फॉर रोड सेफ्टी" दौड़ का आयोजन किया गया। साउथ जोन में पुलिस पब्लिक से 25-25 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों पर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

नार्थ जोन में रन फॉर रोड सेफ्टी दौड़, भागे पुलिसकर्मी, खिलाड़ी व छात्र-छात्राएं

उत्तर जोन में यातायात पुलिस की ओर से आयोजित "रन फॉर रोड सेफ्टी" दौड़ में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और शहर के अन्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। ग्रीन पार्क स्टेडियम से भैरव घाट तक हुई इस दौड़ को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर एवं पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सहित कई गण्यमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना था।

ट्रैफिक पर हुआ मंथन, लोगों ने साझा किए विचार 

पुलिस ऑफिस सभागार में ट्रैफिक को लेकर एक मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थान के लोग सम्मिलित हुए। लोगों ने अपने-अपने विचार साझा किए। ट्रैफिक पुलिस ने सभी विचारों को सुना। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक कानपुर में ट्रैफिक को लेकर क्या कुछ किया है, उसके बारे में लोगों को बताया और भविष्य में ट्रैफिक को लेकर क्या कुछ रोडमैप होगा इसको बारे में भी बताया।

साउथ में पुलिस पब्लिक के 25-25 लोगों को प्रशस्तिपत्र

Advertisment

साउथ जोन में मंगलवार को हुए कार्यक्रम में क्राइम कंट्रोल में पुलिस का साथ देकर सराहनीय कार्य करने वाले 25 लोगों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अपराधों की रोकथाम में उत्कृष्ट कार्यों पर पुलिस के भी 25 लोगों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

26 और 27 को भी होंगे पुलिस के कार्यक्रम 

इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिन कार्यक्रमों के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। आज प्रशस्तिपत्र दिए गए हैं। 26 और 27 मार्च को भी कार्यक्रम होंगे। 

इस दौरान डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी के अलावा अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार, एसीपी बाबूपुरवा, नौबस्ता व घाटमपुर मौजूद रहे। अधिकारियों ने नागरिकों को सरकार एवं पुलिस की उपलब्धियों से भी अवगत कराया। साथ ही कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा, पुलिस सुधारों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। लोगों को बताया गया कि पुलिस प्रशासन नागरिकों की सेवा व सुरक्षा के लिए निरंतर समर्पित है। 

kanpur Police
Advertisment
Advertisment