Advertisment

Kanpur News: कैमरों में कैद हुए पांच शातिर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश मकानों और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवर, बाइक, गैस सिलेंडर और ऑटो रिक्शा बरामद किया।

author-image
Vibhoo Mishra
arrest

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

पुलिस को लंबे समय तक गच्चा देने वाले पांच शातिर अपराधी आखिरकार सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। ये अपराधी मकानों, दुकानों के ताले तोड़ने, ज्वेलरी शॉप्स में चोरी और घरों के बाहर खड़ी बाइकों को पार करने में माहिर थे। शहर के कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज थे, लेकिन ये हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। इस बार पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली और थाना हनुमंत विहार पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

80 कैमरों की फुटेज से पकड़ में आए बदमाश

पुलिस ने अपराधियों तक पहुंचने के लिए 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वीडियो एनालिसिस के दौरान ये बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनके हुलिए और गाड़ियों के नंबर ट्रैक किए और आखिरकार इन्हें धर दबोचा।

बरामद हुआ चोरी का सामान

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी के जेवरात, गैस सिलेंडर, एक बाइक और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। इसके अलावा लॉकर और ताले तोड़ने वाले औजार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये शातिर अपराधी आसपास के इलाकों में रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे।

ताले और लॉकर तोड़ने में थे माहिर

पुलिस के अनुसार, ये बदमाश किसी भी मकान या दुकान में चोरी करने से पहले वहां की पूरी रेकी करते थे। बंद मकानों और दुकानों को निशाना बनाकर, लोहे के सब्बल और अन्य औजारों से पलक झपकते ही ताले और लॉकर तोड़ देते थे। ये गिरोह चोरी के बाद जल्द ही लोकेशन बदल देता था, जिससे पुलिस को पकड़ने में दिक्कत होती थी।

Advertisment

नवाबगंज इलाके के रहने वाले हैं अपराधी

गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधी नवाबगंज इलाके के रहने वाले हैं। इनके नाम रोशन कश्यप, अलफैज खान, घनश्याम उर्फ घनश्याम सिंह बारी, अनुराग कश्यप उर्फ शिवा और आयुष कुशवाहा उर्फ लकी उर्फ लड्डू हैं। पुलिस इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

नेटवर्क तलाश रही पुलिस 

थाना हनुमंत विहार पुलिस ने सभी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

kanpur news today kanpur kanpur dcp Kanpur News
Advertisment
Advertisment