Advertisment

राणा सांगा विवाद गरमाया, आगरा में क्षत्रिय करणी सेना की स्वाभिमान रैली में लहराईं तलवारें और हथियार

आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन उग्र रूप ले रहा है। क्षत्रिय करणी सेना की स्वाभिमान रैली में हजारों की संख्या में युवा तलवारें, हथियार और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे हैं। सम्मेलन परिसर से पुलिस को भी बाहर निकाल दिया गया है।

author-image
Vibhoo Mishra
Protest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आगरा, वाईबीएन नेटवर्क। 

आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन उग्र रूप ले रहा है। क्षत्रिय करणी सेना की स्वाभिमान रैली में हजारों की संख्या में युवा तलवारें, हथियार और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे हैं। सम्मेलन परिसर से पुलिस को भी बाहर निकाल दिया गया है। रैली में शामिल युवक ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी भी दी है।

राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के चलते रैली

दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने संसद में राजपूत राजा राणा सांगा पर टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही करणी सेना में आक्रोश है। 26 मार्च को करणी सेना ने रामजीलाल सुमन के घर पर जमकर हंगामा किया था। करणी सेना की मांग है कि सपा सांसद ने जो राणा सांगा पर टिप्पणी की थी उसके चलते रामजीलाल सुमन माफी मांगें।

सपा नेता के घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

करणी सेना की स्वाभिमान रैली को देखते हुए सपा नेता रामजीलाल सुमन के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहाँ काफी संख्या में पुलिस बाल तैनात किया गया है। 

करणी सेना ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत ने कहा है कि हम लोग प्रस्‍तावना के माध्‍यम 5 बजे तक सरकार को अल्‍टीमेटम दे रहे हैं। तब तक वे हमारी मांग में सहमति दर्ज कराते हैं तो सही है। उन्‍होंने कहा कि 5 बजे तक का समय सरकार और प्रशासन का है। उसके बाद हम लोगों का समय शुरू होगा। करणी सेना ने मंच से ऐलान किया है कि शाम पांच बजे मांगे नहीं मानी तो कूच करेंगे।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की

Advertisment

पुलिस-प्रशासन ने भी किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। सम्मेलन स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस चुनौती से निपटने को तैयार है।

रामजीलाल सुमन ने सुरक्षा की मांग की

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने संसद में राजपूत राजा राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद आगरा में उनके घर पर हुए हमले को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया और अदालत से सुरक्षा का प्रदान करने का अनुरोध किया। रामजी लाल सुमन ने मीडिया से कहा, "कोई कहता है गोली मार देंगे, कोई कहता है हड्डिया तोड़ देंगे, कोई कहता है गला काट देंगे। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश जी को धन्यवाद देता हूं कि वो हमारे साथ हैं, और 19 तारीख को आगरा आ रहे हैं।"

Controversy ramji lal suman karni sena Protest
Advertisment
Advertisment