Advertisment

Kanpur News: पूरी न हुई प्रेमी युगल की आस, लड़की परिजनों के पास, लड़का जेल में

कानपुर में प्रेमी युगल आठ महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। नाबालिग लड़की को मेडिकल के बाद परिजनों को सौंपा गया, जबकि युवक जितेंद्र को अपहरण के आरोप में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने होली पर सुराग लगाकर उसे पकड़ा।

author-image
Vibhoo Mishra
hdtaf
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

घर से भागे प्रेमी युगल आठ महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गए। युवती को मेडिकल के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। उसे भगाने के आरोप में लड़के को जेल भेज दिया गया। 

मां की याद में फंस गया जाल में 

मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि 4 जुलाई 2024 को चकेरी थाना क्षेत्र से एक 16 साल की किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी के पिता ने इलाके के जितेंद्र कुमार पर संदेह जताते हुए नाबालिग बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से जितेंद्र का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। आरोपी जितेंद्र ने अपनी मां को एक कॉल करके कहा कि आपकी बहुत याद आ रही है। होली पर मिलने आएंगे। बस पुलिस को यही से सुराग मिल गया और होली पर जैसे ही मां से मिलने पहुंचा पुलिस ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: Cyber ​​fraud की शिकार छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में मोबाइल नंबरों पर ठिठकी पुलिस

कोर्ट में दर्ज होगा लड़की का बयान

चकेरी पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। नाबालिग की उम्र की जांच-पड़ताल और अन्य जांचों के लिए मेडिकल के लिए भेजा गया है। मेडिकल पूरा होते ही कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस की प्राथमिक जांच में किशोरी ने जबरन भगाने और अपने साथ रखने का आरोप लगाया है। 

Advertisment
Advertisment