Advertisment

Lucknow birthday Party: बीच रोड पर XUV कार पर बर्थडे पार्टी मनाने वालों पर कार्रवाई

लखनऊ के मडियाव में कुछ लोगों का बीच सड़क पर XUV पर बर्थडे सेलीब्रेट, हुड़दंग और आतिशबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल हुआ। पुलिस ने मुख्‍य आरोपी राघवेन्‍द्र और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की।

author-image
Suraj Kumar
बर्थडे पार्टी करते हुए आरोपी

बर्थडे पार्टी करते हुए आरोपी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।

बीती 13 जनवरी की रात को मडि़याव पुलिस थाने के पास कुछ अराजक लोगों द्वारा बीच सड़क पर XUV कार पर बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ। वाइरल वीडियो की जानकारी जब अफसरों को लगी तो उन्‍होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को फटकार लगाई और  आरोपियों का पता कर उन पर सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही करने को आदेश दिया। 

सड़क पर मचा रहे थे उत्‍पाात

पुलिस के अनुसार राघवेन्‍द्र उर्फ राघव बीच सड़क पर अपने साथिओं के साथ 12 और 13 जनवरी की दरम्‍यानी रात अपना जन्‍मदिन पार्टी मना रहा था। आरोपी हुडदंग, आतिशबाजी और गाडियों पर  पर नाच रहा था। आरोपियों में से किसी ने पार्टी का वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया। पुलिस को  इसकी जानकारी लगी। जिसके आधार पर मडियाव थाना क्षेत्र के सब इंस्‍पेक्‍टर प्रदीप कुमार ने वाइरल वीडियो के आधार पर अपराधिओं के खिलाफ BNS की धारा 223,126(2) और 280 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राघवेंद्र, शमशेर अंसारी और सुमित सैनी सहित अन्‍य 50 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। शमशेर अंसारी और सुमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मडि़याव पुलिस राघवेन्‍द्र और उसके साथिओं की अभी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें UP News: भू- माफिया सावन कुमार के गैंग पर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई

Advertisment
Advertisment