Advertisment

Manav Sharma suicide case : पत्नी से परेशान TCS कंपनी के मैनेजर ने दे दी जान, वीडियो में कहा- "मर्दों के बारे में कोई तो सोचो"

बता दें, मानव के पिता के मुताबिक, बेटे की शादी पिछले साल हुई थी। जॉब के कारण पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गया, लेकिन वह रोज उससे झगड़ा करती थी। इतना ही नहीं झूठे मामले में मुकदमा करने की भी धमकी देती थी।

author-image
Jyoti Yadav
MANAV SHARMA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आगरा, वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

"मर्दों के बारे में कोई तो सोचो...", ये आखिरी लाइन थी टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की। अपनी इन्हीं लाइनों के साथ मानव शर्मा ने खुदकुशी कर कर ली। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। जहां, पत्नी से परेशान होकर टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। मृतक मानव शर्मा ने रोते हुए फांसी का फंदा गले में डालकर लाइव वीडियो बनाया, जो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मानव ने अपनी पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। 

Advertisment

24 फरवरी को की आत्महत्या 

मामले में मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है। इस घटना ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद को ताजा कर दिया है। दरअसल, मामला आगरा जिले के डिफेंस कॉलोनी का है, जहां रहने वाले मानव शर्मा एक आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर कार्यरत थे। मानव ने 24 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या की। आत्महत्या करने से पहले मानव ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए थे। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Manav Sharma suicide case: पत्नी का सामने आया बयान, बोली- वो मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं था...

पापा सॉरी, अक्कू सॉरी... 

अपने वीडियो में मानव शर्मा ने कहते दिखे, कि पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। अब पत्नी से तंग आ गया हूं, मरने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। बता दें मानव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और मर्दो को प्रोटेक्ट करने की बात कही। अपने 6.57 मिनट के आखिरी वीडियो में मानव शर्मा ने कहा, पापा सॉरी, अक्कू सॉरी... अब मैं विदा ले रहा हूं। पुरुषों को प्रोटेक्ट करने के लिए लॉ की जरूरत है। प्लीज मर्दो के बारे में कोई सोचो, बात करो, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। 
आत्महत्या करने से पहले मानव ने मां-बाप को परेशान न करने की अपील की। 

Advertisment

पिता का बयान आया सामने

बता दें, मानव के पिता के मुताबिक, बेटे की शादी पिछले साल हुई थी। जॉब के कारण पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गया, लेकिन वह रोज उससे झगड़ा करती थी। इतना ही नहीं झूठे मामले में मुकदमा करने की भी धमकी देती थी। बहू का किसी के साथ अफेयर भी था। फरवरी में मानव पत्नी को लेकर मुंबई से लौटा, तो आते ही वह मायके चली गई। पिता का आरोप है कि मानव को बहू ने धमकाया। इसी वजह से उसके आत्महत्या कर ली और वीडियो बनाकर अपना दुख बताया। 

गौरतलब है कि मानव शर्मा का 6.57 मिनट का आखिरी वीडियो काफी दर्दनाक है। फंदे को गले में कसकर वीडियो बनाते मानव रोते हुए मानव कहते हैं,- मैं तो चला जाऊंगा। मर्दो का सोचो, मर्दों का कोई तो सोचो, कोई बात करो।

Advertisment
Advertisment