/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/g9BzU14wS1oypJeQOpqd.jpg)
आगरा, वाईबीएन नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के आगरा में आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड कर लिया। मानव के अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी पत्नी निकिता शर्मा को ठहराया। मानव का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पत्नी निकिता बयान सामने आया है। निकिता का कहना है कि मानव ने जो आरोप लगाए हैं वो मेरा पास्ट था, वो शादी के पहले की बात है, शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था।
इसे भी पढ़ें-पत्नी से परेशान TCS कंपनी के मैनेजर ने दे दी जान, 6.57 मिनट के वीडियो में बोले- "मर्दों के बारे में कोई तो सोचो"
हार्म करने की कोशिश कर चुका है
निकिता ने कहा, मानव पहले भी खुद को हार्म करने की कोशिश कर चुका है, एक बार तो मैंने खुद फंदा काटकर उसे फांसी लगाने से रोका था। इस बार मैं मौके पर नहीं थी। मायके में थी। आप लोग मेरी भी सुनो।
सुनिए मानव शर्मा की पत्नी का बयान 👇 https://t.co/30Xl0dTpqKpic.twitter.com/2s0lzzz1at
— Priya singh (@priyarajputlive) February 28, 2025
24 फरवरी को की आत्महत्या
बता दें , 24 फरवरी को फांसी लगाकर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले मानव शर्मा ने रोते हुए लगभग 7 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया और उसके चरित्र पर सवाल पर उठाए। इसी के साथ उसपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
मानव की पत्नी निकिता का बयान
निकिता शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, कि वो (मानव) शराब पीकर मुझे मारते थे। मैंने भी सब कुछ सहा है। ये बात गलत है कि लड़के की नहीं सुनी जाती है। आप मेरी भी सुनो, मैं क्या बोलना चाहती हूं। मेरे साथ उन्होंने मारपीट की थी। मैने उनके माता-पिता को भी यह बताया। लेकिन वह कहते थे कि ये पति-पत्नी का मामला है, आप लोग ही सुलझाएं।