Advertisment

Sonam Raghuvanshi ने की परिजनों से बात! SP इराज राजा ने दी बड़ी जानकारी

गाजीपुर में ज़िंदा मिली MP की सोनम रघुवंशी ने परिजनों से की बात, सोमवार 9 जून 2025 को SP Iraj Raja ने दी जानकारी। अब MP और Meghalaya Police की टीमें जांच करेंगी। जानें क्या बोली पुलिस...

author-image
Ajit Kumar Pandey
सोनम राजा रघुवंशी केस की बड़ी जानकारी देते हुए गाजीपुर एसपी इराज राजा | यंग भारत न्यूज

सोनम राजा रघुवंशी केस की बड़ी जानकारी देते हुए गाजीपुर एसपी इराज राजा | यंग भारत न्यूज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी, जिनकी गुमशुदगी मेघालय से जुड़ी एक रहस्यमयी घटना मानी जा रही थी, अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में ज़िंदा मिली हैं। आज सोमवार 9 जून 2025 को गाजीपुर SP इराज़ राजा ने बताया कि MP पुलिस से मिली जानकारी के बाद सोनम को काशी ढाबे के पास से बरामद किया गया। फिलहाल उन्हें वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और आगे की जांच के लिए मेघालय व MP पुलिस की टीमें गाजीपुर पहुंच रही हैं। यह मामला अब एक बड़े रहस्य की शक्ल ले चुका है।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मध्य प्रदेश की एक युवती सोनम रघुवंशी को एक ढाबे के पास ज़िंदा हालत में पाया गया। यह वही सोनम हैं जिनकी गुमशुदगी मेघालय से दर्ज की गई थी और पूरे देश में यह खबर जंगल में आग की तरह फैली थी।

गाजीपुर के SP इराज़ राजा ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस से अलर्ट मिला था कि एक महिला, जो खुद को सोनम रघुवंशी बता रही है, काशी ढाबा, बनारस-गोरखपुर हाईवे पर देखी गई है।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बाद में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisment

सोनम का बयान और परिवार से संपर्क

गाजीपुर पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अस्पताल में अपने परिवार से संपर्क किया और उनकी बातचीत के बाद MP पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सोनम का यह बयान फिलहाल गोपनीय रखा गया है लेकिन इससे ये संकेत ज़रूर मिले हैं कि मामला उतना साधारण नहीं है जितना दिख रहा है।

Advertisment

MP और मेघालय पुलिस क्यों हुईं अलर्ट?

बात सिर्फ गुमशुदगी की नहीं है। इस मामले की जड़ें मेघालय में किसी गंभीर घटना से जुड़ी मानी जा रही हैं, जहां सोनम के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज थी। अब जब वो उत्तर प्रदेश में मिली हैं, तो स्वाभाविक है कि मामला किसी अपराध या जबरन लाने-ले जाने से जुड़ा हो सकता है।

मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस की टीमें अब गाजीपुर पहुंच रही हैं ताकि सोनम से पूछताछ कर आगे की कड़ियां जोड़ी जा सकें।

Advertisment

मामला क्यों है इतना संवेदनशील?

  • सोनम की गुमशुदगी पूर्वोत्तर राज्य मेघालय से हुई।
  • हज़ारों किलोमीटर दूर यूपी में मिलीं, जो सामान्य नहीं लगता।
  • यह मामला मानव तस्करी, ज़बरदस्ती या किसी गैंग से जुड़ा हो सकता है।
  • पुलिस ने बयान दिए हैं लेकिन अब तक पूरा सच सामने नहीं आया।

गाजीपुर SP इराज़ राजा का आधिकारिक बयान

"हमें सूचना मिली कि सोनम नामक महिला काशी ढाबे पर है। हम तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित निकालकर अस्पताल व वन स्टॉप सेंटर में पहुंचाया। मेघालय पुलिस और MP पुलिस के अधिकारी जल्द ही पहुंच रहे हैं। आगे की जांच उनके द्वारा की जाएगी।"

अब पूरा मामला मेघालय पुलिस की जांच पर टिका है। सोनम को कैसे और किन हालात में गाजीपुर तक लाया गया, इसके पीछे कौन है और क्या उद्देश्य था—इन सभी सवालों का जवाब आने वाले दिनों में सामने आ सकता है।

क्या यह मामला केवल गुमशुदगी तक सीमित है या इसके पीछे कोई संगठित अपराध है? अपनी राय नीचे कमेंट में ज़रूर दें। 

sonam raghuvanshi | raja raghuvanshi case | Indore Couple Incident |

Indore Couple Incident raja raghuvanshi case sonam raghuvanshi
Advertisment
Advertisment