Advertisment

UP Football प्रीमियर लीग में खेलेंगे शाहजहांपुर जिले के तीन खिलाड़ी

खेल में शाहजहांपुर के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं। जनपद के तीन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग सीजन तीन के लिए चुना गया है। जनपद के उदीयमान खिलाड़ी जतिन कुमार को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है।

author-image
Suraj Kumar
फुटबाॅल के लिए चयनित खिलाडी-पियांशु, शिवम और माधव

फुटबाॅल के लिए चयनित खिलाडी-पियांशु, शिवम और माधव

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


वाईबीएन नेटवर्क, शाहजहाँपुर :

Advertisment

खेल में शाहजहांपुर के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं। जनपद के तीन खिलाड़ियों  को उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग सीजन तीन के लिए चुना गया है। यह खिलाड़ी 19 से 26 जनवरी तक वाराणसी के सिगरा स्टेडियम  में होने वाले प्रीमियर लीग में खेल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। जनपद के उदीयमान खिलाड़ी जतिन कुमार को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है।

परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम हथौड़ा के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग में चयन होने पर खिलाड़ियों को आइपीएल तर्ज पर खरीदा गया है।  चयनित खिलाड़ी शिवम कुमार गोलकीपर, प्रियांशु गिहार  तथा माधव राज अग्रवाल  वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में  19 से 26 जनवरी  तक होने वाले खेल में प्रदर्शन करेंगे। 

विजेता टीम को मिलेगा पांच लाख का नकद पुरस्कार

Advertisment

जिला कीड़ा अधिकारी सुरेंद्र सिंह बामनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम स्थान पर आने वाले टीम को पार्वती वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से पांच लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि जनपद के खिलाड़ी जतिन सिंह बिष्ट को उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग 2025 सीजन तीन का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया।  

इन खिलाड़ियों ने जताई खुशी

जनपद के तीन खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रीमियर लीग मैच में स्थान मिलने तथा जतिन कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खिलाड़ियों में बेहद खुशी है। जिला क्रीड़ाअधिकारी सुरेंद्र बामनिया समेत फुटबाल प्रशिक्षक पंकज कुमार, हॉकी प्रशिक्षक मुजाहिद अली, खेलो इंडिया सेंटर प्रशिक्षक शकील अहमद, तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल मौर्य तथा कनिष्क लेखाकार  प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisment

यह भी पढ़ें- कौन है अमित शाह के बेटे की जगह लेने वाले Devajit Saikia? बने नए BCCI Secretary

Advertisment
Advertisment