Advertisment

यूपी के CM yogi ने Netaji Subhash Chandra Bose की प्रतिमा पर किया माल्‍यार्पण

सीएम योगी ने कहा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की आज 128 जयंती है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।  नेताजी ने आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी, जिस वजह से हम लोग गुलामी की जंजीरों से आज आजाद हैं।

author-image
Anupam Singh
एडिट
yogi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन, संवाददाता

कहा, देशभक्ति की ऐसी अलख जगाई, जिसे भुलाया नहीं जा सकता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवर्तन चौक स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। योगी ने कहा भारत माता के वीर सपूत को वह नमन करते हैं। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की आज 128 जयंती है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।  सीएम योगी ने कहा नेताजी ने आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी, जिस वजह से हम लोग गुलामी की जंजीरों से आज आजाद हैं। मुख्यमंत्री ने नेताजी के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। उन्होंने भारतवासियों के दिलों में देशभक्ति की ऐसी अलख जगाई, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का दिया नारा 

 उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी हर भारतवासी के लिए प्रेरणा स्रोत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम नेताजी की पावन जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं। भारत माता के इस महान सपूत ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी। नेताजी का नाम हर भारतवासी के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी के योगदान को सम्मानित करते हुए 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया। यह निर्णय नेताजी के प्रति देश की कृतज्ञता का प्रतीक है। सीएम योगी ने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन के सबसे प्रतिष्ठित समय में सिविल सेवा की नौकरी को त्याग दिया, क्योंकि वह विदेशी हुकूमत के अधीन कार्य करना नहीं चाहते थे। यह कदम न केवल उनके देशप्रेम का परिचायक था, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। 

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : यूपी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, बागपत सहित तीन जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

नेताजी के नारे और विचारों ने युवाओं को किया प्रेर‍ित 

उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में कभी भी साधनों की कमी को बाधा नहीं बनने दिया। नेताजी के नारे और विचारों ने युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उनके नारे ने युवाओं के भीतर देशभक्ति का ऐसा जादू फैलाया कि ब्रिटिश हुकूमत को उन्हें नजरबंद करना पड़ा, लेकिन उनकी नजरबंदी भी आजादी के प्रति उनके जुनून को नहीं रोक सकी। नेताजी ने जर्मनी, जापान और अन्य देशों में जाकर भारत की आजादी के लिए समर्थन जुटाया। योगी ने युवाओं को राष्ट्रधर्म का महत्व समझाते हुए कहा कि हर नागरिक को जाति, मजहब, भाषा और क्षेत्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि मानना चाहिए। नेताजी का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने करियर से आगे बढ़कर देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। नेताजी के साहस और निष्ठा को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनका व्यक्तित्व युवाओं को न केवल प्रेरित करता है, बल्कि यह सिखाता है कि चुनौतियों से कैसे निपटा जाए। नेताजी का हर कदम युवाओं के लिए एक संदेश था। 

Advertisment

यह भी पढ़ें :ठंड में निराश्रितों का हाल जानने सड़कों पर निकले CM Yogi Adityanath, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल

समस्याओं से लड़ने का भी मार्ग दिखाया

उन्होंने अपने समय के युवाओं के साथ मिलकर न केवल स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया, बल्कि देश को सामाजिक समस्याओं से लड़ने का भी मार्ग दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना स्वतंत्रता संग्राम के समय था। उन्होंने युवाओं से नेताजी के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन हमें सिखाता है कि देश के प्रति निष्ठा और सेवा भाव से बड़ी कोई चीज नहीं है। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, अमरेश कुमार, विधान परिषद सदस्य इंजी. अवनीश सिंह, रामचंद्र प्रधान, अंगद सिंह, लालजी प्रसाद निर्मल आदि उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment