Advertisment

Mahakumbh 2025 : यूपी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, बागपत सहित तीन जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

न्‍यूज एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य का एक वीडियो पोस्‍ट किया है। जिसमें वे बता रहे हैं कि आज महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की बैठक है। मंत्री परिषद की ये बैठक सम्‍पन्‍न हो चुकी है। जिसमें कई महत्‍वपूर्ण घोषणाएं हुई।

author-image
Suraj Kumar
UP Cabinet Meeting

UP Cabinet Meeting

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ , वाईबीएन नेटवर्क।

प्रयागराज में चल रहे आस्‍था के महाकुंभ मेले का आज दसवां दिन है। रोज लाखों लोग स्‍नान के लिए मेले में पहुंच रहे हैं। मेले में व्‍यवस्थाओं को लेकर यूपी सरकार की जमकर तारीफ भी हो रही है। इसी बीच न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य का एक वीडियो पोस्‍ट किया है। जिसमें वे बता रहे हैं कि आज महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की बैठक है। मंत्री परिषद की ये बैठक सम्‍पन्‍न हो चुकी है। इसमें प्रदेश के सभी 54 मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की।

 कई बड़ी घोषणाएं की गई। 

  • प्रदेश में तीन नए मेडीकल कॉलेज खुलेंगे, ये कॉलेज कासगंज,हाथरस और बागपत में खुलेंगे।
  • युवाओं को स्‍मार्टफोन और टेबलेट दिए जाएंगे
  • गंगा एक्‍सप्रसे वे काम शुरु होगा
  • बुदेलखण्‍ड एक्‍सप्रेस वे को गंगा एक्‍सप्रेस वे से जोडा जाएगा
  • नई एयरोस्‍पेस- डिफेंस पॉलिसी बनेगी।
  • यमुना नदी पर सिग्‍नेचर ब्रिज बनेगा

इसके अलावा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने कहा कि पूरी दुनिया में काशी का नाम हो रहा है। प्रदेश में निवेश करने के लिए कई निवेशकों के प्रस्‍ताव आए हैं, जिस पर विचार किया जा रहा है। प्रयागराज के पास चार फोर लेन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। आगरा शहर के लिए बॉन्ड जारी रहेगा। बैठक में रोजगार को लेकर भी चर्चा की गई। कैबिनेट की ये बैठक महाकुंभ के त्रिवेणी संकुल में हुई। 

इसे भी पढ़ें-Delhi Election: भाजपा पर पलटवार, केजरीवाल बोले-इनके संकल्प पत्र से खून खौलता हैकरोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Advertisment

13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महाकुंभ पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।

यह भी देखेंं: Mahakumbh 2025 की तैयारियों से गदगद सुधा मूर्ति बोलीं, भगवान सीएम योगी को लंबी उम्र दे

Mahakumbh 2025: कुंभ नगरी में यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, 25 लोग एक साथ बैठकर कर सकेंगे सात्विक भोजन

Advertisment
Advertisment