Advertisment

Accident: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों से मची चीख-पुकार, 17 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ, बलरामपुर और हरदोई से सामने आई चार दर्दनाक घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

author-image
Pratiksha Parashar
Accident In UP, Accident News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क Accident In UP: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सड़क हादसों से कोहराम मच गया। यूपी में एक ही दिन में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 17 लोगों की मौत हो गई। एक ही दिन में लखनऊ, बलरामपुर और हरदोई से सामने आई चार दर्दनाक घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए, जिनमें बच्चे और बाराती भी शामिल हैं। सरकार ने घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ:  बस में लगी आग, 5 की मौत

सुबह करीब 5 बजे लखनऊ के आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आग लग गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। बस जलती हुई लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। हादसे में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

लखनऊ-अयोध्या हाईवे; ड्राइवर जिंदा जला

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास एक डंपर और कंटेनर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर में आग लग गई और ड्राइवर उसमें फंसकर जिंदा जल गया। घायल हेल्पर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलरामपुर: 5 बारातियों की मौत

बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में चकवा गांव के पास NH-730 पर एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई। कार में सवार सभी बाराती थे, जो गोंडा जिले से श्रावस्ती लौट रहे थे। हादसे में 5 लोगों की मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

हरदोई: ई-रिक्शा और डंपर की टक्कर में 6 की मौत

Advertisment

हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया।

up news |  Uttar Pradesh News 

accident up news Uttar Pradesh News
Advertisment
Advertisment