Advertisment

Uttarakhand Investment Festival: अमित शाह बोले- अटल जी ने बनाया, मोदी जी ने संवारा

उत्तराखंड के रुद्रपुर में निवेश उत्सव के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1165.4 करोड़ की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा- अटल जी उत्तराखंड बनाया और मोदी जी ने संवारने का काम किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Amit Shah in Rudrapur

रूद्रपुर में दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड निवेश उत्सव का शुभारंभ करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग के उपलक्ष्य में निवेश उत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- अटल जी ने उत्तराखंड बनाने और मोदी ने इसे संवारने का काम किया। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार उत्तराखंड के क्रांतिकारियों पर अत्याचार किए और जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड बनाने का काम किया तो छोटे राज्यों की परिकल्पना और उनके उत्थान पर सवाल उठाए, लेकिन अटल जी ने उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड, तीन स्टेट बनाए, और आज तीनों राज्य अपने पैर पर खड़े हैं। 

एक लाख करोड़ निवेश पर धामी की पीठ थपथपाई

उत्तराखंड निवेश उत्सव में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य में एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा- जब दिसंबर, 2023 ग्लोबल इंवेस्टर समिट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक एमओयू हुए हैं तो मैंने कहा था एमओयू से कुछ नहीं होता, देखना ये है कि धरातल पर कितने एमओयू आएंगे। लेकिन आज हम जब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश हो गए तो पुष्कर धामी ने साबित कर दिया है कि उनके नेतृत्व में राज्य भरपूर तरक्की कर रहा है। शाह ने कहा- मैदानी राज्यों में निवेश फिर भी आसान है लेकिन पहाड़ मे इतना निवेश पहाड़ चढ़ने जैसा ही है। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।

Amit Shah in Rudrapur (1)

अमित शाह ने दी 1165 करोड़ की सौगात

Advertisment

निवेश उत्सव कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने 1165.4 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर पांच परियोजनाओं का लोकार्पण भी गृहमंत्री के कर कमलों से हुआ। शिलान्यास वाली योजनाओं में हरिद्वार में 40वीं वाहिनी पीएसी के टाइप द्वितीय के 108 आवास, नए कानून के क्रियान्वयन के लिए वीसी कक्ष, रुद्रपुर में एनएच-87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण, नैनीताल में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग, चंपावत में मल्टी लेवल कार पार्किंग और कॉम्पलेक्स निर्माण शामिल है।

महिलाओं के लिए कामकाजी छात्रावास

अमित शाह सिडकुल की कंपनियों और अन्य कार्यस्थलों पर काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से बनने वाले दो कामकाजी छात्रावासों का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही रुद्रपुर के गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण और 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ की लागत से बनने वाले टाइप द्वितीय के 108 आवासों का भी शिलान्यास भी हुआ। इसके साथ ही टनकपुर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन, बस टर्मिनल, वर्षा जल प्रबंधन प्रणाली और सड़क निर्माण के कार्य भी इस शिलान्यास किया गया। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव भी गृहमंत्री के साथ मंच पर नजर आए।

Advertisment
Advertisment