/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/amit-shah-in-rudrapur-2025-07-19-16-14-28.jpg)
रूद्रपुर में दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड निवेश उत्सव का शुभारंभ करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग के उपलक्ष्य में निवेश उत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- अटल जी ने उत्तराखंड बनाने और मोदी ने इसे संवारने का काम किया। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार उत्तराखंड के क्रांतिकारियों पर अत्याचार किए और जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड बनाने का काम किया तो छोटे राज्यों की परिकल्पना और उनके उत्थान पर सवाल उठाए, लेकिन अटल जी ने उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड, तीन स्टेट बनाए, और आज तीनों राज्य अपने पैर पर खड़े हैं।
LIVE: रुद्रपुर में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम #UttarakhandNiveshUtsavhttps://t.co/B7ttdbCtFt
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 19, 2025
एक लाख करोड़ निवेश पर धामी की पीठ थपथपाई
उत्तराखंड निवेश उत्सव में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य में एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा- जब दिसंबर, 2023 ग्लोबल इंवेस्टर समिट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक एमओयू हुए हैं तो मैंने कहा था एमओयू से कुछ नहीं होता, देखना ये है कि धरातल पर कितने एमओयू आएंगे। लेकिन आज हम जब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश हो गए तो पुष्कर धामी ने साबित कर दिया है कि उनके नेतृत्व में राज्य भरपूर तरक्की कर रहा है। शाह ने कहा- मैदानी राज्यों में निवेश फिर भी आसान है लेकिन पहाड़ मे इतना निवेश पहाड़ चढ़ने जैसा ही है। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
अमित शाह ने दी 1165 करोड़ की सौगात
निवेश उत्सव कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने 1165.4 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर पांच परियोजनाओं का लोकार्पण भी गृहमंत्री के कर कमलों से हुआ। शिलान्यास वाली योजनाओं में हरिद्वार में 40वीं वाहिनी पीएसी के टाइप द्वितीय के 108 आवास, नए कानून के क्रियान्वयन के लिए वीसी कक्ष, रुद्रपुर में एनएच-87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण, नैनीताल में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग, चंपावत में मल्टी लेवल कार पार्किंग और कॉम्पलेक्स निर्माण शामिल है।
LIVE: रुद्रपुर में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम #UttarakhandNiveshUtsavhttps://t.co/B7ttdbCtFt
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 19, 2025
महिलाओं के लिए कामकाजी छात्रावास
अमित शाह सिडकुल की कंपनियों और अन्य कार्यस्थलों पर काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से बनने वाले दो कामकाजी छात्रावासों का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही रुद्रपुर के गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण और 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ की लागत से बनने वाले टाइप द्वितीय के 108 आवासों का भी शिलान्यास भी हुआ। इसके साथ ही टनकपुर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन, बस टर्मिनल, वर्षा जल प्रबंधन प्रणाली और सड़क निर्माण के कार्य भी इस शिलान्यास किया गया। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव भी गृहमंत्री के साथ मंच पर नजर आए।