देहरादून, वाईबीएन डेस्क | उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने तथा दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात करवाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि राजकीय दून अस्पताल से उन्हें एक नाबालिग लड़की को बेहद गंभीर हालत में भर्ती कराये जाने तथा उसका गर्भपात कराए जाने की सूचना मिली।
गर्भ गिराने की दवाई खिला दी
पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि नाबालिग लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ पटेल नगर क्षेत्र के दुर्गा मंदिर ब्राह्मणवाला में रहती है तथा उन्हीं के पड़ोस में रहने वाले कैफ नाम के एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकरउसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता के लगभग चार माह की गर्भवती होने की बात पता चलने पर कैफ ने बिना चिकित्सकीय परामर्श के उसे गर्भ गिराने की दवाई खिला दी।
आरोपी कैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस ने बताया कि ऐसा आरोप है कि दवाई खाने के बाद सोमवार रात को नाबालिग लड़की का स्वास्थ्य बेहद खराब हो गया जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में दून चिकित्सालय लाया गया। पीड़िता का उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पटेलनगर थाने में आरोपी कैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
dehradun news | dehradun latest news