Advertisment

24 घंटे के लिए Chardham Yatra स्थगित, भारी बारिश और बादल फटने से यमुनोत्री मार्ग पर तबाही

उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते प्रशासन ने चारधाम यात्रा को 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने तीर्थयात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग और अन्य जगहों पर रोकने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Jyoti Yadav
CHARDHAM YATRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क | उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश औरबादल फटने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने ऐहतियातन चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने रविवार,29 जून को जानकारी दी कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में श्रद्धालुओं को रोकने के आदेश दिए गए हैं। 

सिलाई बैंड पर बादल फटने से नौ मजदूर लापता

उत्तरकाशी जिले में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास शनिवार, 28 जून रात को बादल फटने की घटना हुई। इस दौरान एक निर्माणाधीन होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वहां काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पुष्टि की है कि यह हादसा बालिगढ़ क्षेत्र में हुआ और यमुनोत्री मार्ग पर गंभीर असर पड़ा है। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF और पुलिस बल मौके पर तैनात हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।

गंगोत्री की ओर डायवर्ट किए गए यात्री

क्षेत्र में खराब हालात को देखते हुए दुबाटा बैंड पर तैनात एसआई विक्रम सिंह ने बताया कि तीर्थयात्रियों को यमुनोत्री की बजाय गंगोत्री की ओर भेजा जा रहा है। जानकीचट्टी, फूलचट्टी, खरसाली, राना चट्टी, स्याना चट्टी क्षेत्रों में करीब 1000 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग पर स्थिति सामान्य है, इसलिए वहां ठहरे श्रद्धालुओं को धाम की ओर जाने दिया जा रहा है।

Advertisment

राज्य भर में भारी नुकसान, सड़कें अवरुद्ध

शनिवार को हुई लगातार बारिश के चलते नंदप्रयाग और भनेरोपानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है, क्योंकि यह मार्ग केदारनाथ यात्रा के लिए भी अहम है।

मुख्यमंत्री ने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों और तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे अगले 24 घंटों तक पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी सावधानी और चेतावनियों का पालन करें।

Uttrakhand | uttrakhand chief minister

uttrakhand chief minister Uttrakhand
Advertisment
Advertisment