Advertisment

CM Dhami की कोटद्वार को मालन पुल की सौगात, इन प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार के बहुप्रतीक्षित मालन पुल का वर्चुअली उद्घाटन किया। 691 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं सहित सीवरेज प्लांट, बाईपास, रेलवे स्टेशन और केंद्रीय विद्यालय की जानकारी भी दी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Dhami Cm Uttrakhand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देहरादून, वाईबीएन संवाददाता। Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कोटद्वार के बहुप्रतीक्षित मालन पुल का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर कोटद्वार की जनताका को इसके लिए शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड सरकार की कोटद्वार में चल रही अन्य परियोजनाओं की भी जानकारी शेयर की। सीएम धामी ने मालन पुल के निर्माण में स्थानीय भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी के सतत प्रयासों की भी खूब सराहना की। बता दें कि कोटद्वार- भाबर में मोटाढाक और हल्दूखाता के बीच मालन नदी के यह पुल 13 जुलाई, 2023 को आई बाढ़ के दौरान बह गया था। 

Advertisment

691 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे चार बाईपास 

सीएम पुष्कर धामी ने कोटद्वार में चल रहीं सरकारी परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा- कोटद्वार में 135 करोड़ की लागत से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम चल रहा है, वहीं कोटद्वार में 691 करोड़ की लागत से चार नए बाईपास का निर्माण कार्य और कोटद्वार- नजीबाबाद रोड और कोटद्वार- पौड़ी- श्रीनगर रोड को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके साथ ही अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का कार्य चल रहा है और सिद्धबली कोटद्वार से दिल्ली के लिए नई रेल सेवाएं भी शुरू हुई हैं और कोटद्वार में बस स्टैंड के साथ ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है।

आईआईटी- बीएचयू ने तैयार किया था डिजाइन 

Advertisment

दो साल पहले बाढ़ और भू-कटाव के चलते क्षतिग्रस्त हुए कोटद्वार के मालन पुल का डिजाइन आईआईटी रुड़की और बीएचयू के द्वारा तैयार किया गया। सीएम ने कहा कि इस ‌खास डिजाइन की वजह से पुल के निर्माण में करीब 12 करोड़ रुपये की बचत हुई और एक साल के अल्प समय में यह बनकर तैयार हो गया। 325 मीटर स्पान वाला मालन पुल सोमवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। पुल के सभी 12 पिलर वेल (कुंआ) तकनीक से तैयार किए गए।

Advertisment
Advertisment