/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/uttarkashi-2025-08-08-09-21-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Uttarkashi News: उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों में केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय टीम अगले सप्ताह दौरा करेगी। इस टीम में विभिन्न मंत्रालयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो आपदा से हुई क्षति का आकलन करने के साथ-साथ बचाव व राहत कार्यों की आगे की रणनीति भी तय करेंगे। विशेष रूप से भागीरथी नदी में बनी झील से जल निकासी और स्थिति की निगरानी का जिम्मा सेना को सौंपा गया है। राज्य सरकार की टीम भी सेना के समन्वय में रहेगी। यह निर्णय गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की राज्य अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
“पूरी मजबूती से खड़ी है उत्तराखंड सरकार”
NDMA के विभागाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशनों की लगातार निगरानी की जा रही है और राज्य को ज़रूरत के मुताबिक हर संभव सहायता दी जाएगी। धराली जैसे अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए केंद्र की ओर से आर्थिक मदद भी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में इन मुद्दों पर हुई गहन चर्चा
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि झील से धीरे-धीरे पानी की निकासी हो रही है। सेना, ITBP, NDRF, BRO, वायु सेना, मौसम विभाग और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
- सैयद अता हसनैन (सदस्य, एनडीएमए)
- आनंद स्वरूप (एसीईओ, प्रशासन)
- राजकुमार नेगी (एसईओ, क्रियान्वयन)
Uttarakhand Cloudburst | Uttarakhand Cloud burst | cloud burst | Uttarkashi Cloudburst | Uttarkashi Cloudburst 2025 | uttarkashi cloud burst in dharali village