/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/dg-bro-raghu-srinivasan-2025-08-07-13-58-49.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में बादल फटने और भारी बारिश के बाद उत्पन्न आपदा के बीच राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। सीमा सड़क संगठन (BRO) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने धराली मार्ग की स्थिति पर बड़ा अपडेट दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने कहा-बादल फटने और उसके बाद भारी बारिश के चलते धराली से यहां तक की दूरी लगभग 96 किलोमीटर है। इस रास्ते में चार प्रमुख भूस्खलन स्थल हैं और एक पुल पूरी तरह नष्ट हो गया है।उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से BRO की टीमें मशीनरी और संसाधनों के साथ मोर्चे पर लगी हुई हैं, ताकि रास्ता जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
पुल निर्माण का कार्य आज रात से शुरू
डीजी श्रीनिवासन ने आगे बताया-पुल निर्माण के लिए जरूरी स्टोर पहले ही लोड कर दिए गए हैं, और जैसे ही सड़क संपर्क बहाल होगा, हमारे जवान आज रात से पुल निर्माण का कार्य शुरू कर देंगे। हमें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के भीतर नया पुल लॉन्च कर दिया जाएगा। BRO प्रमुख ने कहा-अगले तीन दिनों में हर्षिल तक की सड़क बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल हर्षिल से धराली को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूबी हुई है।उन्होंने यह भी कहा किहमारे पास दो विकल्प हैं, या तो पुरानी सड़क को फिर से बहाल किया जाए या फिर एक नई सड़क काटी जाए। दोनों ही विकल्पों पर काम किया जा रहा है।
#WATCH | Uttarkashi | On the rescue operations in Dharali and Harsil, Director General of Border Roads Organisation, Lt Gen Raghu Srinivasan says, "... After the cloudburst and heavy rainfall following it, the distance from here to Dharali is approximately 96 km, and there are… pic.twitter.com/gKNwZaRoQE
— ANI (@ANI) August 7, 2025
सीएम धामी खुद कर रहे निगरानी
उत्तरकाशी में दो दिन पूर्व आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की भी नजर इस ऑपरेशन पर है और हर संभव सहायता मौके पर उपलब्ध कराई जा रही है। घायलों के उपचार से लेकर यातायात बहाली के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। आपदा राहत एजेंसियों के साथ भारतीय वायुसेना भी इस ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी है।
Uttarakhand Cloudburst | Uttarakhand Cloud burst | cloud burst | Uttarkashi Cloudburst | uttarkashi cloud burst in dharali village | uttarkashi dharali village cloud burst
Uttarakhand Cloud burst
Uttarkashi, cloud burst
Uttarkashi Cloudburst
uttarkashi dharali village cloud burst
uttarkashi cloud burst in dharali village
Uttarakhand Cloudburst
Advertisment