Advertisment

पत्नी मारती है, मैं जा रहा हूं, ससुर जी मेरी मां- बहन को बचाओ, Video Viral

आनंद ने 4 मिनट, 10 सेकंड के वीडियो में रोते हुए कहा है कि पत्नी को कई बार समझाया पर वो नहीं मानी। बात- बात पर झगड़ती और मारपीट करने लगती है, मैं कैसें जीऊं।

author-image
Dhiraj Dhillon
जबलपुर निवासी आनंद दुबे और उसकी पत्नी ‌निभा

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जबलपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

सोशल मीडिया पर जबलपुर के आनंद दुबे का वीडियो वायरल है। आनंद ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया। आनंद ने अपने ससुर से रोते हुए ‌विनती की कि मैं तो घर छोड़कर जा रहा ह‌ूं, आप अपनी बेटी मेरी मां- बहन को बचाओ। आनंद ने अपनी मां और बहन से भी गुजारिश की है कि मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। मुझे ढूंढोगे तो मरा हुआ मिलूंगा। वीडियो के बारे में पत्नी निभा को पता चला तो वह भी घर छोड़कर फरार हो गई। आनंद के जीजा ने विनोद ने आधारताल थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

निजी बैंक में काम करते थे दंपत्ति

आनंद दुबे और उसकी पत्नी, दोनों ‌निजी बैंक में काम करते थे। आनंद ने वीडियो में कहा है कि मैं अपनी पत्नी निभा से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन वह छोटी- छोटी बात पर झगड़ती है, गालियां देती है और रात को सोने तक नहीं देती। आनंद ने 4 मिनट, 10 सेकंड के वीडियो में रोते हुए कहा है कि केवल महिलाएं पीड़ित नहीं होतीं, पत्नियां भी अत्याचार करती हैं, उत्पीड़न करती हैं। मैनें पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मानी। बात- बात पर झगड़ती और मारपीट करने लगती है, मैं कैसें जीऊं। 

आनंद ने घर छोड़ने की ठान ली

पत्नी के आए दिन होने वाले उत्पीड़न से तंग आकर आनंद दुबे ने घर छोड़ने की ठान ली और फिर वीडियो बनाने के बाद से गायब है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। परिवार में उसकी मां और बहन परेशान हैं। उसने मां और बहन से माफी मांगने के साथ ही यह भी कहा ‌है कि पत्नी के उत्पीड़न के चलते वह अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पाया। निजी बैंक में काम करने वाले आनंद ने अपने बॉस से भी परफोर्म न कर पाने के ल‌िए माफी मांगी है। सुबकते हुए अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से माफी मांगते हुए उसने कहा कि यह शहर, नौकरी और सब कुछ छोड़कर जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।

पत्नी निभा भी हुई लापता

आनंद के द्वारा जारी किए गए वीडियो की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी भी घर लापता हो गई। आनंद के जीजा विनोद की तहरीर पर मामले की जांच में जुटी पुलिस दंपत्ति को तलाशने का प्रयास कर रही है। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment