Ayodhya sex racket
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से न केवल पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, बल्कि अब यह मुद्दा सियासी शक्ल भी लेता जा रहा है । समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है।
सपा मुखिया ने इस पूरे मामले की गहरी जांच करवाए जाने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब सरकार, अपने निजी हितों के लिए पुलिस का इस्तेमाल करेगी, तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।
भाजपा सरकार कर रही पुलिस का दुरुपयोग
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि अयोध्या में लगातार सत्ताधीश आते रहने के कारण हर समय सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है, वहां गोरखपुर और बिहार से लाकर देह व्यापार का काला धंधा करवाने की हिम्मत और हैसियत के पीछे कौन हैं? इसकी गहरी जांच होनी चाहिए। हो। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर पुलिस से पॉलिटिकल पोलिंग करवाने, उसे चुनावी गोरखधंधे का हिस्सा बनाने का भी आरोप लगाया। सपा मुखिया ने कहा कि ऐसे में सरकार भी मजबूर होगी पुलिस की मिलीभगत, उसके भ्रष्टाचार व वसूली को नजरअंदाज करने के लिए।
पावन स्थल की पवित्रता बचाने में नाकाम सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार उच्चतम पावन स्थल की पवित्रता और शुचिता बचाने और बनाए रखने में सक्षम नहीं है, उसको सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार है क्या? अखिलेश ने एक महिला का वीडियो भी शेयर किया है, जो उसी मोहल्ले की है, जहां से यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसमें महिला साफ कह रही है कि कई साल से यह गोरखधंधा चल रहा था। कहीं कोई सुनवाई नहीं होती थी। पुलिस वाले दो तीन लाख रुपए ले जाते थे और कुछ नहीं होता था।
गौरतलब है कि बीते दिनों अयोध्या के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने का खुलासा हुआ था। यहां के फतेहगंज इलाके में खीर गली स्थित राणी सती गेस्ट हाउस से पुलिस ने 11 महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।