Babri Masjid
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अयोध्या में 25 नवंबर को राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण से पहले TMC विधायक हुमायूं कबीर की 'बाबरी मस्जिद' की घोषणा पर साधु-संतों ने ऐतराज जताया है। अयोध्या के संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने हुमायूं कबीर पर ईनाम की भी घोषणा की है। जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा, 'TMC सांसद को मौत की सजा देने वाले को एक करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा।' उन्होंने यह भी कहा कि मुगल आक्रांताओं के नाम से अगर कहीं भी कोई ईंट रखी गई तो उस व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें ममता बनर्जी
आचार्य ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवाद समाप्त माना जा चुका है, तो उसके विपरीत किसी भी कदम की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबर के नाम पर किसी भी स्थान पर ईंट रखने का प्रयास अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर सकता है और ऐसे कदमों से दूर रहना ही उचित होगा। उन्होंने इसके घातक परिणाम भुगतने की भी धमकी दी।
उन्होंने TMC विधायक के बयान को 'राष्ट्रद्रोह' बताया और आरोप लगाए कि जब 25 नवंबर को ध्वजारोहण की स्थापना राम मंदिर के शिखर पर होने जा रही है, इसी बीच में षड्यंत्रपूर्वक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक से बयान दिलवाया है। आचार्य ने कहा, 'अगर पश्चिम बंगाल में ईंट रखी गई तो इसका परिणाम ममता बनर्जी भुगतने के लिए तैयार रहें।' जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सरकार से मांग की कि TMC विधायक के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें जेल के अंदर भेजा जाए।
भारत में कहीं भी दूसरी बाबरी मस्जिद नहीं बन सकती
राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य और पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा, 'दुनिया की कोई भी ताकत अब भारत में कहीं भी दूसरी बाबरी मस्जिद नहीं बना सकती। सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और शांति के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया है, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास'। उसी सोच के आधार पर हमने समाज के हर वर्ग को एक साथ रखने का सामूहिक संकल्प लिया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/22-d4-2025-11-22-14-16-44.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/22-d3-2025-11-22-13-18-10.png)