/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/22-d4-2025-11-22-14-16-44.png)
टीएमसी के विधायक हुमांयू कबीर और अयोध्या मामले में पैरोकार रहे इकबाल अंसारी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक हुमांयू कबीर के 'बाबरी मस्जिद' बनाने के ऐलान ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस पर अयोध्या मामले में पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद राजनीति के लिए नहीं हैं। टीएमसी विधायक के बयान पर इकबाल अंसारी ने कहा, 'अयोध्या के विषय पर जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, तब सभी मुसलमानों ने उसका सम्मान किया। कोर्ट ने मस्जिद के लिए भी जमीन दी थी। इसलिए मस्जिद के नाम पर लोगों को राजनीति करने की जरूरत नहीं है।'
देश के प्रति वफादारी होनी चाहिए, भाई-चारा होना चाहिए
इकबाल अंसारी ने यह भी कहा कि बहुत चीजों को लोग भूल जाते हैं, लेकिन नेता राजनीति के लिए ऐसे विषयों को भुनाने की कोशिश करते रहते हैं। इकबाल अंसारी ने कहा, 'हमारा मानना है कि मंदिर-मस्जिद और धर्म-जात की राजनीति देश के लिए सही नहीं है। देश के प्रति वफादारी होनी चाहिए। भाई-चारा होना चाहिए।'
ममता बनर्जी के आदेश के बिना इतना बड़ा ऐलान संभव नहीं
वहीं, हुमायूं कबीर के 'बाबरी मस्जिद' वाले बयान पर ज्ञानवापी मामले में याचिकाकर्ता सोहनलाल आर्य ने भी कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, 'बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान गलत है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के बिना बंगाल में इतना बड़ा ऐलान नहीं किया जा सकता है।' उन्होंने कहा, 'मस्जिद बनाए जाने से आपत्ति नहीं है, लेकिन यह 'बाबरी मस्जिद' के नाम से नहीं बनाई जानी चाहिए। वीर अब्दुल हमीद और तमाम राष्ट्रवादी मुसलमानों के नाम पर मस्जिद बनाएं, इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। आक्रांता के नाम पर मस्जिद के निर्माण का हम विरोध करेंगे।'
सोहनलाल आर्य ने यह भी कहा कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे, उस समय में बाबरी मस्जिद की घोषणा करना, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यह राजनीति का भी मापदंड नहीं है।
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
Ayodhya news 2025 | Babri Masjid | up news | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)