Bharat Bandh
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 3 अक्टूबर को किए जाने वाला भारत बंद का आयोजन फिलहाल नहीं होगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने त्योहारों के मद्देनजर इस भारत बंद को स्थगित करने का फैसला लिया है।
त्योहारों को देखते हुए लिया गया फैसला
इस बारे में बोर्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि देश भर में चल रहे त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कि भारत बंद से आमजन को असुविधा हो सकती थी और त्योहारों पर भी असर पड़ सकता था, इसलिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
पदाधिकारियों ने बताया कि इसी कारण फिलहाल आंदोलन की तारीख टाल दी गई है। उन्होंने बताया कि आंदोलन की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बोर्ड ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून, मुसलमानों की धार्मिक व सामाजिक पहचान से जुड़ा मसला है। इसके खिलाफ बोर्ड का संघर्ष जारी रहेगा।