chattar manjil
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा को 'विक्रयजजीवी' करार देते हुए कहा है कि भाजपा को राष्ट्र की संपत्तियां बनाना नहीं आता है, वह सिर्फ और सिर्फ बेचना ही जानती है। यूपी को 'एक ट्रिलियन' की अर्थव्यवस्था बनाने पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'लगता है कि झूठे दावे में पैसे जोड़ने के लिए अब छत्तर मंजिल को भी अपने संगी साथियों को खुफिया तरीके से गुपचुप बेच दिया है भाजपा सरकार ने।' सपा मुखिया ने भाजपा को फरोख्तपेशा भी कहा।
छत्तर मंजिल को हेरिटेज होटल में बदलने का काम शुरू
गौरतलब है कि लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर छत्तर मंजिल को हेरिटेज होटल में बदलने का काम शुरू हो चुका है। पीपीपी मॉडल के तहत सरकार ने इसकी जिम्मेदारी 'गोल्डन ट्राएंगल फोर्ट ऐंड पैलेस' कंपनी को दी है। अनुमान है कि आने वाले दो साल में यह होटल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां राजस्थान की तरह ही 'डेस्टिनेशन वेडिंग' जैसे आयोजन किए जा सकेंगे, जिससे सरकार को अच्छी आय होने की उम्मीद है। उक्त कंपनी पहले से ही राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यागढ़, बीकानेर में नरेंद्र भवन और बिनसर में मैरी बुडेन जैसे हेरिटेज होटल चला रही है।