Etawahlionsafari
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को इटावा लॉयन सफारी की सैर करने के लिए निकले। इससे पहले उन्होंने प्रेस वार्ता भी की और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने लॉयन सफारी का कोई विकास नहीं किया और न ही इसके आसपास के जिलों में किसी तरह का विकास कार्य किया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि इटावा से तो एक पहाड़ का ही ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब आएगी, तो इस बात की जांच की जाएगी कि पहाड़ कहां गया?
लॉयन सफारी को एनिमल सफारी के रूप में विकसित करेंगे
सपा मुखिया ने हाथों में बब्बर शेरों का रोमांच संसार नाम की किताब दिखाते हुए कहा कि जो सपना समाजवादियों ने, नेताजी ने और हम सबने देखा, वह पूरा हो रहा है। उन्होंने लॉयन सफारी के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि आपके प्रयासों से ही यह सफारी आगे बढ़ रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार के समय शुरू हुआ काम एक प्रयास था, जो दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा।
सपा मुखिया ने कहा कि अभी लोग वनतारा के बारे में पूछते हैं, देखने जाते हैं, लेकिन जल्द ही देश दुनिया इटावा की लायन सफारी को देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि हम इसे एनिमल सफारी के रूप में विकसित करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा, रोजगार बढ़ेगा और लोगों को नौकरियां मिलेंगी। सपा मुखिया ने कहा कि इटावा में और भी बड़े बड़े काम किए जाएंगे। सपा मुखिया ने कहा कि इस सरकार के 400 दिन बचे हैं और वह केवल अब एक बजट पेश करेगी। इससे पहले नौ बजट में तो इटावा को कुछ दिया नहीं, देखते हैं जाते जाते क्या देती है।