maulana Tauqeer Raza
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बरेली हिंसा मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 83 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मौलाना तौकीर रजा के करीबी और बरेली हिंसा में आरोपी डॉक्टर नफीस व नदीम पर अब एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा मौलाना तौकीर रजा के सात करीबियों पर पुलिस ने ईनाम घोषित किया है।
इन आरोपियों पर 15-15 हजार का ईनाम घोषित
एसएसपी की ओर से इन सातों आरोपियों पर 15-15 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। एसएसपी की ओर से जिन सात आरोपियों पर ईनाम घोषित किया गया है, उनमें से तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। इन आरोपियों में साजिद सकलैनी, अल्तमश, अफजाल, हिस्ट्रीशीटर नायाब उर्फ निम्मा, हिस्ट्रीशीटर बबलू, नदीम और अदनान शामिल हैं।
साजिश के तहत आईएमसी का एक फर्जी पत्र तैयार किया
फरीदपुर चौधरी निवासी लियाकत ने शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि 25 सितंबर की शाम नदीम खान और डॉ. नफीस खान ने मिलकर साजिश के तहत आईएमसी का एक फर्जी पत्र तैयार किया। इस पत्र पर लियाकत के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए गए। फर्जी पत्र का उद्देश्य 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा के धरने में लोगों को बुलाना, प्रशासन को भ्रमित करना और शहर की शांति को भंग करना था। लियाकत ने साफ किया कि न तो उनका आईएमसी से कोई लेना-देना है और न ही वे उस दिन धरने में शामिल हुए थे। लियाकत ने यह भी बताया कि घटना के दिन वे अपने गांव में ही मौजूद थे और उनके गांव से भी कोई धरने में नहीं गया।
फरहत के घर पर भी जल्द चलेगा बुलडोजर!
उधर, बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड माने जा रहे मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस खान के अवैध बारातघर पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। रविवार को बचे हुए हिस्से को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया। साथ ही तौकीर रजा को शरण देने के आरोप में फरहत के घर पर भी जल्द बुलडोजर चल सकता है।
बरेली उपद्रव केस में अब तक 126 नामजद लोगों पर केस दर्ज हो चुका है और 83 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/22-d6-2025-11-22-15-30-43.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/06-a3-2025-10-06-12-56-33.png)