Advertisment

Bareilly News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक्शन, बुलडोजर से तोड़ी गईं दुकानें

प्रशासन ने शनिवार को तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ की दुकानों पर बुलडोजर चलाया। पुलिस बल की मौजूदगी में बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम ने आरिफ की दो दर्जन से अधिक दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और एक शोरूम की बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया।

author-image
Vivek Srivastav
22 d6

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक्शन, बुलडोजर से तोड़ी गईं दुकानें। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रशासन ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ की दुकानों पर बुलडोजर चलाया। पुलिस बल की मौजूदगी में बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम ने आरिफ की दो दर्जन से अधिक दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और एक शोरूम की बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया। 
बरेली प्रशासन ने मोहम्मद आरिफ की दुकानों को अक्टूबर में सील किया था। बारादरी इलाके के जगतपुर में पीलीभीत बाईपास रोड पर गैर-कानूनी रूप से दुकानें बनी हुई थीं। शुक्रवार को प्रशासन ने इन सील दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की। अथॉरिटी की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची थी। हालांकि, दुकानों को तोड़ने से पहले प्रशासन ने दुकानदारों को सामान निकालने के लिए कुछ घंटे का समय दिया।

नियमों के मुताबिक ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी

बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी के जॉइंट सेक्रेटरी ने बताया, 'गैर-कानूनी कब्जों और बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें आरिफ की प्रॉपर्टी शामिल है, जिसमें 16 दुकानें (8 ग्राउंड फ्लोर पर और 8 ऊपर) हैं। अथॉरिटी स्थिति पर सख्ती से नजर रख रही है और नियमों के मुताबिक ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।'
इससे पहले, प्रशासन ने तौकीर रजा के एक अन्य करीबी नफीस खान के अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि हिंसा और उपद्रव में शामिल लोगों की अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

26 सितंबर को बरेली में बनी थी तनाव की स्थिति 

गौरतलब है कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली में तनाव की स्थिति बनी थी। बड़ी संख्या में लोग 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए थे। बिना अनुमति हो रहे विरोध प्रदर्शन ने उस समय तनाव का रूप लिया, जब पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और धक्कामुक्की होने लगी थी। इसी बीच पत्थरबाजी की घटना देखने को मिली। स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

maulana Tauqeer Raza | Bareilly news update | Bareilly news today | bareilly news | Bareilly news 2025 | bareilly news in hindi

Advertisment
bareilly news Bareilly news update Bareilly news today bareilly news in hindi maulana Tauqeer Raza Bareilly news 2025
Advertisment
Advertisment