‘Namo Yuva Run’
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नशामुक्त भारत' के लिए आयोजित 'नमो युवा रन' का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश का युवा स्वस्थ होगा, तभी देश सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर विकसित भारत के लिए काम करना है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
आत्मनिर्भरता के लिए सभी काम करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें अपनी विरासतों का सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए सभी काम करें। युवाओं को संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन वे तभी सफल होंगे, जब युवा नशे से दूर रहेगा।
गौरतलब है कि आज पूरे प्रदेश में नमो युवा रन का आयोजन किया जा रहा है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आगरा में जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बरेली में 'नमो युवा रन' का शुभारंभ किया।