Advertisment

UP News : 'नशामुक्त भारत' के लिए दौड़ा लखनऊ, 'नमो युवा रन' का शुभारंभ किया सीएम योगी ने

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 'नशामुक्त भारत' के लिए आयोजित 'नमो युवा रन' का शुभारंभ किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जब देश का युवा स्वस्थ होगा, तभी देश सशक्त होगा। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को मिलकर विकसित भारत के लिए काम करना है।

author-image
Vivek Srivastav
21 1a

'नमो युवा रन' के शुभारंभ मौके पर प्रतिभाग‍ियों के साथ सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 'नशामुक्त भारत' के लिए आयोजित 'नमो युवा रन' (‘Namo Yuva Run’) का शुभारंभ किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जब देश का युवा स्वस्थ होगा, तभी देश सशक्त होगा। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को मिलकर विकसित भारत के लिए काम करना है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। 

आत्मनिर्भरता के लिए सभी काम करें

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हमें अपनी विरासतों का सम्मान करना होगा। उन्‍होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए सभी काम करें। युवाओं को संदेश देते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन वे तभी सफल होंगे, जब युवा नशे से दूर रहेगा।
गौरतलब है कि आज पूरे प्रदेश में नमो युवा रन का आयोजन किया जा रहा है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आगरा में जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बरेली में 'नमो युवा रन'(‘Namo Yuva Run’) का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेम के जाल में फंसे यश की मौत ने खड़े किए कई सवाल, जांच में साइबर गैंग की संलिप्तता आयी सामने

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में वायरल रील विवाद, युवती ने छत पर चढ़कर पुलिस को दी चुनौती, बोली- वीडियो डिलीट नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Crime News:गोमतीनगर में दबंगों का आतंक, होटल में युवक पर पिस्तौल की बट और कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल

 ‘Namo Yuva Run’ | CM yogi | CM Yogi Adityanath | cm yogi news | yogi news | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

Advertisment
‘Namo Yuva Run’ CM yogi CM Yogi Adityanath cm yogi news yogi news latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update
Advertisment
Advertisment