PGT exam
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता पदों के लिए 15 व 16 अक्तूबर को होने वाली पीजीटी (Post Graduate Teacher) परीक्षा एक बार फिर अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रेस नोट जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। परीक्षा को आयोग के उप सचिव ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित करने का नोटिस जारी किया है। परीक्षा कब होगी? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कई बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों व प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कई बार स्थगित की चुकी है। कई बार टलने के बाद इस बार पीजीटी परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर और टीजीटी परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को होना तय किया गया था।
गौरतलब है कि दो साल पहले ही अस्तित्व में आए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अभी तक कोई भर्ती प्रक्रिया तो पूरी नहीं हुई है लेकिन उठापटक शुरू हो गई है। बिना कोई भर्ती किए ही एक साल पहले नियुक्त अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय को भी पिछले दिनों ही इस्तीफा देना पड़ा है। बताया जा रहा है कि एक साल के कार्यकाल में कोई भर्ती प्रक्रिया पूरी न कर पाना ही उनके इस्तीफे का कारण बना।