Premanand Maharaj’s
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को लेकर उनके भक्तों की चिंता उस समय और बढ़ गई, जब एक वायरल वीडियो में दावा किया गया कि प्रेमानंद महाराज को खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि महाराज के पूरे शरीर में सूजन आ गई है और हाथों में पट्टी बंधी हुई है। हालांकि वायरल वीडियो की जानकारी होते ही आश्रम ने प्रेमानंद महाराज को लेकर स्थिति स्पष्ट की और बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है और वह केली कुंज आश्रम में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसके बाद भक्तों ने राहत की सांस ली।
ये मोबाइल ही झूठ बुलवाता है
वहीं, मंगलवार को उक्त वीडियो के बारे में एक भक्त ने एकांतिक वार्तालाप में जब प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा, तो प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा, 'देखिए, तीन दिन से हम भी बड़े जोरों से एकांतिक वार्तालाप कर रहे हैं। एकांतिक भी तो देख लेना चाहिए। हमें लगता है कि ये मोबाइल ही झूठ बुलवाता है।' आश्रम की ओर से कहा गया है कि महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और नियमित अपने प्रवचन एवं वार्तालाप कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो भी पुराना है। महाराज का एकांतिक वार्ता और एकांतिक दर्शन जारी हैं, सिर्फ सुबह 4 बजे होने वाली पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है।