Advertisment

UP News : प्रेमानंद महाराज के शरीर में आई सूजन, हाथों में बंधी पट्टी, भक्‍त आए टेंशन में ! जानें सच

संत प्रेमानंद महाराज को लेकर वायरल वीडियो में दावा किया गया कि उनको खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि आश्रम ने बताया कि उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है और वह आश्रम में ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं।

author-image
Vivek Srivastav
08 a5

संत प्रेमानंद महाराज का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को लेकर उनके भक्‍तों की चिंता उस समय और बढ़ गई, जब एक वायरल वीडियो में दावा किया गया कि प्रेमानंद महाराज को खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि महाराज के पूरे शरीर में सूजन आ गई है और हाथों में पट्टी बंधी हुई है। हालांकि वायरल वीडियो की जानकारी होते ही आश्रम ने प्रेमानंद महाराज को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट की और बताया कि उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है और वह केली कुंज आश्रम में ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं। इसके बाद भक्‍तों ने राहत की सांस ली। 

ये मोबाइल ही झूठ बुलवाता है

वहीं, मंगलवार को उक्‍त वीडियो के बारे में एक भक्‍त ने एकांतिक वार्तालाप में जब प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा, तो प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा, 'देखिए, तीन दिन से हम भी बड़े जोरों से एकांतिक वार्तालाप कर रहे हैं। एकांतिक भी तो देख लेना चाहिए। हमें लगता है कि ये मोबाइल ही झूठ बुलवाता है।' आश्रम की ओर से कहा गया है कि महाराज पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं और नियमित अपने प्रवचन एवं वार्तालाप कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो भी पुराना है। महाराज का एकांतिक वार्ता और एकांतिक दर्शन जारी हैं, सिर्फ सुबह 4 बजे होने वाली पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें : UP News : भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह ने क्‍यों कहा, 'मर्द का दर्द' किसी को दिखाई नहीं देता है

यह भी पढ़ें : UP News : शादी से लौट रहे लोगों की स्‍कॉर्पियो टायर फटने से पानी भरे खंदक में गिरी, 4 की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics : अखिलेश यादव बरेली के लिए रवाना, वहां से हेलिकॉप्‍टर से जाएंगे रामपुर

Premanand Maharaj’s | vrindavan | vrindavan news | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news vrindavan news vrindavan Premanand Maharaj’s
Advertisment
Advertisment