Ranji Trophy
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी है। भारत ए व ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज के बाद भी शहर से क्रिकेट का बुखार कम नहीं होगा। इस सीरीज के बाद कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों का गवाह बनेगा। उत्तर प्रदेश की रणजी टीम इस ऐतिहासिक मैदान पर अपने तीन मुकाबले खेलेगी। गौरतलब है कि देश की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का शुभारंभ 15 अक्टूबर से हो रहा है। इसी दिन उत्तर प्रदेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत आंध प्रदेश के खिलाफ करेगी।
नए कोच के साथ उतरेगी यूपी की टीम
कानपुर में क्रिकेट का यह बुखार नवंबर मध्य तक रहेगा। उत्तर प्रदेश टीम का दूसरा मुकाबला 25 अक्टूबर से ओडिषा के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 8 नवंबर से नागालैंड के खिलाफ होगा। पिछले सीजन में नॉकआउट स्टेज से बाहर होने वाली उत्तर प्रदेश की टीम इस बार नए कोच के नेतृत्व में उतरेगी। हालांकि नए कोच के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। मौजूदा कोच व पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी आगे की तैयारियां कर ली हैं।
उत्तर प्रदेश की टीम ने आखिरी बार साल 2006 में रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। एसो. के अधिकारियों का कहना है कि घरेलू मुकाबले ग्रीन पार्क पर होने से हमारे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा, क्योंकि यही उनका नियमित प्रैक्टिस ग्राउंड भी है।
उत्तर प्रदेश टीम का कार्यक्रम
यूपी vs आंध्र प्रदेश – 15 अक्टूबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
यूपी vsउड़ीसा – 25 अक्टूबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
बड़ौदा vsयूपी – 1 नवम्बर, वडोदरा
यूपी vsनागालैंड – 8 नवम्बर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
तमिलनाडु vs यूपी – 16 नवम्बर, कोयम्बटूर
यूपी vs झारखंड – 22 जनवरी, मेरठ
विदर्भ vsयूपी – 29 जनवरी, नागपुर