Advertisment

Ranji Trophy : ग्रीन पार्क से अपने अभियान की शुरुआत करेगी यूपी की टीम, 15 अक्‍टूबर को आंध्र के खिलाफ उतरेगी

भारत ए व ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज के बाद भी कानपुर से क्रिकेट का बुखार कम नहीं होगा। इस सीरीज के बाद कानपुर का ग्रीन पार्क स्‍टेडियम रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों का गवाह बनेगा। यूपी की रणजी टीम इस ऐतिहासिक मैदान पर अपने तीन मुकाबले खेलेगी।

author-image
Vivek Srivastav
29 a 2

ग्रीन पार्क स्‍टेडियम का फाइल फोटो1 Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी है। भारत ए व ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज के बाद भी शहर से क्रिकेट का बुखार कम नहीं होगा। इस सीरीज के बाद कानपुर का ग्रीन पार्क स्‍टेडियम रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों का गवाह बनेगा। उत्‍तर प्रदेश की रणजी टीम इस ऐतिहासिक मैदान पर अपने तीन मुकाबले खेलेगी। गौरतलब है कि देश की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का शुभारंभ 15 अक्‍टूबर से हो रहा है। इसी दिन उत्‍तर प्रदेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत आंध प्रदेश के खिलाफ करेगी। 

नए कोच के साथ उतरेगी यूपी की टीम

कानपुर में क्रिकेट का यह बुखार नवंबर मध्‍य तक रहेगा। उत्‍तर प्रदेश टीम का दूसरा मुकाबला 25 अक्‍टूबर से ओडिषा के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 8 नवंबर से नागालैंड के खिलाफ होगा। पिछले सीजन में नॉकआउट स्‍टेज से बाहर होने वाली उत्‍तर प्रदेश की टीम इस बार नए कोच के नेतृत्‍व में उतरेगी। हालांकि नए कोच के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। मौजूदा कोच व पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी का कार्यकाल समाप्‍त हो चुका है। उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी आगे की तैयारियां कर ली हैं। 
उत्‍तर प्रदेश की टीम ने आखिरी बार साल 2006 में रणजी ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। एसो. के अधिकारियों का कहना है कि घरेलू मुकाबले ग्रीन पार्क पर होने से हमारे खिलाड़‍ियों को फायदा मिलेगा, क्‍योंकि यही उनका नियमित प्रैक्टिस ग्राउंड भी है। 

उत्‍तर प्रदेश टीम का कार्यक्रम

यूपी vs आंध्र प्रदेश15 अक्टूबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
यूपी vsउड़ीसा25 अक्टूबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
बड़ौदा vsयूपी1 नवम्बर, वडोदरा
यूपी vsनागालैंड8 नवम्बर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
तमिलनाडु vs यूपी16 नवम्बर, कोयम्बटूर
यूपी vs झारखंड22 जनवरी, मेरठ
विदर्भ vsयूपी29 जनवरी, नागपुर

यह भी पढ़ें : Kanpur News : सीएम योगी की फोटो से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : रेलबाजार थानाक्षेत्र में हिंसा भड़काने की साजिश का आरोपी जुबैर गाजी गिरफ्तार, 26 पर केस

यह भी पढ़ें : Kanpur News : स्‍कूल की PTM में नकाब में आई महिलाओं को प्रवेश से रोका, मचा हंगामा

 Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Ranji Trophy

Advertisment
kanpur news today Kanpur News in Hindi Ranji Trophy Kanpur News kkanpur news today in hindi
Advertisment
Advertisment