Ziaur Rahman bark
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के संभल जिले में तालाब की जमीन पर बने अवैध मैरिज हॉल और मस्जिद को तोड़े जाने का मुद्दा सियासी शक्ल अख्तियार करता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि प्रदेश में धर्म विशेष को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा केवल वहीं पर नहीं है और जगह भी है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की मंशा धर्म विशेष को टारगेट करने की है। सपा सांसद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन इन कामों में अपना समय नष्ट कर रहा है, जबकि उसके जिम्मे और भी कई अहम काम हैं।
गौरतलब है कि शनिवार सुबह ही मैरिज हॉल और मस्जिद के ध्वस्तीकरण मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि वह चाहे तो इस आदेश के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में अपील कर सकते हैं।
बरेली में लोगों पर जुल्म व ज्यादती हो रही है
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से भी रोक दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बरेली में लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है, उन पर जुल्म व ज्यादती हो रही है, वहां के लोग भी देश के ही नागरिक हैं, फिर भी बरेली में कई लोगों को जेल भेज दिया गया और कई लोगों को भेजने की तैयारी है। सपा सांसद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन कह रहा है कि बरेली में हालात सामान्य हैं, अगर सामान्य हैं तो जाने क्यों नहीं दिया जा रहा है। बर्क ने कहा कि बरेली में पुलिस प्रशासन कुछ छिपाना चाहता है। उन्होंने कहा कि बरेली में पिछले दिनों हुए उपद्रव की उचित जांच पड़ताल के बाद ही कार्रवाई होनी चाहिए।
इधर, लखनऊ में सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का बरेली जाना भी कैंसिल हो गया है। पुलिस प्रशासन ने सुबह ही उन्हें घर में नजरबंद कर दिया था। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे और बरेली जाने की अगली तारीख पर चर्चा भी करेंगे।