Advertisment

Apple भारत में खोलेगा चौथा स्टोर, मुंबई के बोरीवली में शुरू हुई तैयारियां

Apple भारत में अपने चौथे रिटेल स्टोर की तैयारी कर रहा है, जो मुंबई के बोरीवली इलाके में खुलेगा। कंपनी ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास एक मॉल में 12,616 स्क्वायर फुट की जगह लगभग 11 साल के लिए लीज पर ली है।

author-image
Suraj Kumar
New apple store in Mumbai
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। Apple भारत में अपने विस्तार को लेकर आक्रामक रणनीति अपना रहा है। भारतीय बाजार में iPhone और अन्य प्रोडक्ट्स को मिल रही जबरदस्त लोकप्रियता ने कंपनी को देश में नए रिटेल स्टोर्स खोलने के लिए प्रेरित किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple जल्द ही मुंबई के बोरीवली इलाके में अपना चौथा रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने 12,616 स्क्वायर फुट की जगह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित एक मॉल में लीज पर ली है। यह लीज करीब 10 साल 10 महीने के लिए साइन की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस स्टोर के लिए हर महीने लगभग 17.35 लाख रुपये किराया देगी और 1.04 करोड़ रुपये सिक्योरिटी मनी भी जमा कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

देश में कहां-कहां हैं Apple के स्टोर्स?

Apple ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर मुंबई में और दूसरा स्टोर दिल्ली में शुरू किया था। हाल ही में यह खबर सामने आई कि कंपनी ने बेंगलुरु में तीसरे स्टोर के लिए जगह फाइनल कर ली है। अब चौथा स्टोर भी मुंबई के बोरीवली क्षेत्र में खुलने जा रहा है, जो पश्चिमी उपनगरों में Apple की मौजूदगी को मजबूत करेगा।

Apple स्टोर में क्या मिलेगा?

Apple के रिटेल स्टोर्स में लेटेस्ट iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch जैसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं। ग्राहक यहां जाकर नए डिवाइसेज़ को सीधे अनुभव कर सकते हैं। ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी पर भी कार्ड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और अन्य स्कीमें मिलती हैं। नए लॉन्च होने वाले सभी Apple प्रोडक्ट्स इन स्टोर्स में समय पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

Advertisment

iPhone 17 सीरीज को लेकर नई जानकारी

इस बीच, iPhone 17 Series को लेकर भी एक अहम अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज पहले से महंगी हो सकती है, क्योंकि अमेरिका में नए टैरिफ लागू होने से कीमतों पर असर पड़ सकता है। डिजाइन में बदलाव की उम्मीद है, हालांकि चिपसेट को लेकर बड़ा अपग्रेड नहीं मिलेगा। 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर शामिल होने की चर्चा है। 

Advertisment
Advertisment