Advertisment

BSNL का धांसू ऑफर: 1 रुपये में 1GB डेटा, Jio-Airtel-Vi को मिलेगी कड़ी टक्कर

BSNL ने अपना सबसे सस्‍ता प्‍लान लॉन्‍च किया है। इस प्‍लान में मात्र एक रुपये में 1 GB डेटा दिया जा रहा है। कंपनी के इस प्‍लान से Jio-Airtel-Vi को कड़ी टक्‍कर मिलेगी।

author-image
Suraj Kumar
BSNL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने एक शानदार Flash Sale का ऐलान किया है, जिससे जियो, एयरटेल और Vi जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इस सेल में यूजर्स को सिर्फ 1 रुपये में 1GB डेटा दिया जा रहा है। BSNL ने यह जानकारी अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए साझा की है। यह फ्लैश सेल 28 जून 2025 से शुरू होकर 1 जुलाई 2025 तक चलेगी। ऑफर के तहत, कंपनी ₹400 में 400GB डेटा दे रही है, जिसकी वैधता 40 दिनों की होगी। यानी यूजर्स हर दिन सिर्फ ₹1 में 1GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

BSNL का हो रहा विस्‍तार 

यह ऑफर उस समय आया है जब BSNL देशभर में अपने 90,000 से अधिक 4G टावरों को सक्रिय करने की प्रक्रिया में है। कंपनी का 4G नेटवर्क अब लगभग पूरे भारत में लाइव हो चुका है, और जल्द ही 5G सेवाएं शुरू करने की योजना भी बना रही है। इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी है। BSNL की योजना 1 लाख और अतिरिक्त साइट्स पर 4G/5G नेटवर्क लगाने की भी है। इस दिशा में BSNL ने Boston Consulting Group (BCG) के साथ साझेदारी कर कई अहम व्यावसायिक निर्णय लिए हैं, जो कंपनी को डिजिटल प्रतिस्पर्धा में मजबूत बना सकते हैं।

ऐसे उठा सकते हैं लाभ 

Advertisment

इस Flash Sale का लाभ ग्राहक BSNL की आधिकारिक वेबसाइट और सेल्फ केयर ऐप के जरिए ले सकते हैं। यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं। BSNL का यह कदम न सिर्फ उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने की दिशा में है, बल्कि यह बाजार में उसकी स्थिति को फिर से मजबूत करने की कोशिश भी है। Airtel, Jio और Vi जैसी कंपनियों के बीच BSNL की यह रणनीति गेमचेंजर साबित हो सकती है।

Advertisment
Advertisment