Advertisment

एलॉन मस्‍क ने लॉन्‍च किया ' Grok 3 ' एआई चैटबॉट, सबको छोड देगा पीछे

स्‍पेस एक्‍स के मालिक एलॉन मस्‍क ने अपना नया एआई चैटबॉट ' ग्रोक 3 '  को आज यानी 18 फरवरी को लॉन्‍च कर दिया है। एलॉन मस्‍क ने इसे दुनिया का सबसे स्‍टॉन्‍ग चैटबॉट बताया है।

author-image
Suraj Kumar
GROK AI ELON MUSK
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

स्‍पेस एक्‍स के मालिक एलॉन मस्‍क ने अपना नया एआई चैटबॉट ' ग्रोक 3 '  को आज यानी 18 फरवरी को लॉन्‍च कर दिया है। एलॉन मस्‍क ने इसे दुनिया का सबसे स्‍टॉन्‍ग चैटबॉट बताया है। ग्रोक 3 चैटजीपीटी और गूगल जैमिनी को कडी टक्‍कर देगा। तकनीकी दुनिया की यह रेस देखना काफी दिलचस्‍प होता जा रहा है। लॉन्चिंग के समय मस्क ने कहा, 'हम ग्रोक 3 को पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमारा मानना ​​है कि बहुत ही कम समय में ग्रोक 2 की तुलना में हमने इसे कई गुना ज्यादा सक्षम बनाया है।' 

मस्‍क ने किया ' डीप सर्च'  का एलान 

इस लॉन्चिंग के साथ ही मस्‍क ने डीप सर्च को एलान भी किया है। ये ग्रोक के एजेंट की तरह काम करेगा। इससे सवाल पूछने में आसानी होगी। ये किसी भी सवाल का डिटेल में जवाब देने में सक्षम है।  इससे यूजर्स का समय काफी बचेगा। 

मस्क ने कहा, 'ऐसा कुछ, जिसे आपको वेब पर रिसर्च करने या सोशल मीडिया पर सर्च करने में आधे घंटे या एक घंटे का समय लग सकता है। आप वही काम डीप सर्च की मदद से 10 मिनट में कर सकते हैं।'

1525 रुपये में मिलेगा सब्‍सक्रिप्‍शन 

फिलहाल ये चैटबॉट प्रीमियम यूजर के लिए ही उपलब्‍ध है बाद में सभी यूजर्स के लिए इसे पेश किया जाएगा, जो लोग इसका यूज करना चाहते हैं, वे Premium Plus के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत ₹1,525 प्रति माह या ₹18,300 सालाना से शुरू होती है। इसके अलावा एक नया मेंबर प्लान Super Grok लॉन्च किया जा रहा है, जो उन यूजर्स के लिए है जो सबसे मॉडर्न फीचर्स और अपडेट्स का जल्दी एक्सेस चाहते हैं। यह प्लान Grok ऐप और लॉन्च किए गए grok.com वेबसाइट दोनों के लिए उपलब्ध होगा।

ग्रोक नाम के क्‍या हैं मायने ? 

Advertisment

ग्रोक शब्द रॉबर्ट हेनलेन की नॉवेल स्ट्रेंजर इन ए स्ट्रेंज लैंड से आया है।  इस नॉवेल में इस टर्म का इस्‍तेमाल मंगल ग्रह पर रहने वालों के लिए किया गया है। इस शब्‍द का मतलब किसी भी चीज को गहराई से समझना होता है। 

Advertisment
Advertisment