/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/QogbXkDO5XGP6XBJhLLl.jpg)
Android operating system Photograph: (google)
गेम के शौकीन व्यक्तियों के लिए गूगल बड़ी अपडेट लेकर आया है जिससे यूजर अब कार में भी गेम का उत्फ उठा सकेंगे। गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। इसके माध्यम से वीडियो और गेमिंग फीचर मोबाइल के साथ ऑटो में भी मिल सकेंगे। गूगल एंड्रॉइड ऑटो यूजर के लिए यह फीचर गूगल फरवरी में लॉंच कर सकता है। इस अपडेट से ऑटो में वेब ब्राउजिंग भी की जा सकेगी। गूगल ने यूजर की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ये ऑटो ऐप जोड़ने का फैसला किया है।
फीचर से हो सकता है सेफ्टी रिस्क
गूगल के इस फीचर पर अब कई सवाल भी उठने लगे हैं। कई विशेषज्ञों का कहना है कि गूगल के वीडियो और गेमिंग फीचर से वाहन चालकों के लिए जोखिम हो सकता है। उनका कहना है कि इससे उनका ध्यान भटक सकता है और वे हादसे का शिकार हो सकते हैं। गूगल ब्राउजिंग फीचर तो सुविधाजनक हो भी सकता है लेकिन वीडियो फीचर को गूगल को हटाना पड़ सकता है।
सुरक्षा मानकों पर खरा उतरना हाेगा
गूगल के इन फीचर का लाभ वही ले पाएंगे जिन ऑटो में पहले से ही गूगल मौजूद है। गूगल का उद्देश्य ऑटो ऐप की कमी को दूर करना है। यह पहली बार है कि ऑटो में गूगल ने अपने वीडियो और गेमिंग ऐप को जोड़ा है। हालांकि यूजर को गूगल के सभी सुरक्षा मानकों को भी पूरा करना होगा। जिन वाहनों में ARM चिप मौजूद नहीं है, वे इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। ARM चिप वाहनों में सेफ्टी फीचर को जांचने के लिए जोड़ा जाता है।
नहीं आई है एप्स की पूरी लिस्ट
गूगल ने अभी तक उन ऐप्स की लिस्ट नहीं बताई है जो ऑटो एंड्राइड में मिलेंगे। सर्टिफाइड गूगल इन बिल्ट कारों में ही यह फीचर अपडेट हो सकेंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम की रफ्तार अभी बहुत ही धीमी है। अभी बहुत कम वाहन ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं।
यह भी देखें: Google Chrome: ये फीचर देगा गूगल एड्स से छुटकारा
Whatsapp में बना सकेंगे AI कैरेक्टर
Microsoft : विंडो 10 यूजर को हो सकती है परेशानी, आई बड़ी खबर