/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/23/YTQYiccZWbgyvr8TKvAa.jpg)
Google Gemini
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस(AI) जेमिनी को लेकर गूगल ने बड़ी घोषणा की है। अब से जेमिनी एक बार की प्रोम्प्ट देने पर एक साथ कई ऐप में काम कर सकता है। गूगल ने इस अपडेट को सैमसंग गैलेक्सी एस25 के साथ ही लांच किया है। इस अपडेट से जेमिनी पहले से बेहतर काम करेगा और यूजर को भी फायदा होगा।
इसमें मिलेंगे सैमसंग के फीचर
जेमिनी ऐप एक्सटेंशन पर आधारित है। गूगल ऐप, व्हाट्सऐप और स्पोटीफाई में पहले से ही गूगल का एआई जेमिनी मौजूद है। इस नई अपडेट को सैमसंग गैलक्सी के लांचिंग के समय इसलिए लाया गया है क्योंकि जेमिनी में सैमसंग के ऐप जोडे गए हैं। इसमें सैमसंग कैलेंड़र, नोट्स, घड़ी और रिमांडर जोड़े गए हैं।
इससे साथ- साथ जेमिनी की वॉइस मोड में भी बदलाव किया है और जेमिनी लाइव को अपडेट किया जा रहा है। गूगल अपडेट के मुताबिक जेमिनी का यह अपडेट केवलसैमसंग गैलेक्सी एस24यूजर के लिए ही है। इन हैंडसेटों के यूजर चैट इंटरफेस, फाइल और यूट्यूब वीडियो शेयर कर सकते हैं तथा जेमिनी से इसकी जानकारी और फीडबैक भी ले सकते हैं। आने वाले समय में स्क्रीन शेयरिंग और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग को भी जेमिनी के साथ इंटीग्रेशन किया जाएगा। सैमसंग की इस नई सीरीज में जेमिनी डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में मिलेगा।
इसके अलावा गूगल के सर्किल टू सर्च फीचर को भी अपडेट किया जा रहा है। यह फोन नंबर , ईमेल आईडी और यूआरएल को पहचान लेगा, जिससे यूजर के लिए इंटरैक्ट करना आसान हो जाएगा।
जेमिनी गूगल का जनरेटिव आर्टीफिशिल इंटेलीजेंस है जो दिए गए निर्देशों के माध्यम से यूजर के लिए सर्च को आसान बना देता है। यह ओपन एआई के चैटजीपीटी की तरह ही है। गूगल ने इसे वैसे तो साल 2021 में बना लिया था, लेकिन सावधानियों के चलते इसे आम लोगों के इस्तेमाल के लिए जारी नहीं किया था। गूगल ने इसे साल 2023 में अपने यूजर के लिए लांच किया था।
यह भी देखें: भारत की पहली Air Taxi ‘शून्य’ लॉन्च, जानें खासियत