Advertisment

Google Pixel 10 Pro Fold भारत में लॉन्च: जानिए कीमत, फीचर्स और खासियत

Google ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold लॉन्च किया है। इसमें 3nm Tensor G5 प्रोसेसर, 48MP कैमरा, 8 इंच की OLED डिस्प्ले और 5,015mAh बैटरी है। फोन Android 16 पर चलता है और 7 साल तक अपडेट मिलेगा।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
google 10 smartphone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।गूगल ने अपने "Made by Google" इवेंट में नया फोल्डेबल फोन Google Pixel 10 Pro Fold लॉन्च कर दिया है। यह एक बुक की तरह खुलने वाला फोन है, जिसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें गूगल का नया Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप लगाई गई है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी काफी बेहतर हो जाती है।

Google Pixel 10 Pro Fold Hands-on Review: The Smartest (and Toughest)  Foldable Yet | Tom's Guide

भारत में कीमत और वेरिएंट

भारत में इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च हुआ है, जो कि 256GB स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी मौजूद हैं। यह फोन दो रंगों  मूनस्टोन और जेड में मिलेगा। कंपनी जल्द ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है।

Google Pixel 10 Pro Fold: Rumors and everything we want to see | Android  Central

बड़ी और दमदार डिस्प्ले

Advertisment

Pixel 10 Pro Fold में दो OLED डिस्प्ले मिलती हैं। बाहर की तरफ 6.4 इंच की कवर स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2364 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। अंदर की तरफ 8.0 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2076x2152 पिक्सल है। दोनों स्क्रीन बहुत ही ब्राइट हैं और HDR कंटेंट को अच्छे से दिखा सकती हैं।

Google Pixel 10 Pro Fold unveiled — release date, IP68 rating, price and  full specs | Tom's Guide

कैमरा फीचर्स में AI की मदद

फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP का मेन कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा है, जो 10x जूम करता है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा भी है। गूगल ने कैमरा में AI बेस्ड फीचर्स भी जोड़े हैं जैसे फेस अनब्लर, मैजिक इरेजर, ऐड मी और कैमरा कोच जो तस्वीरों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

Advertisment

Google Pixel 10 Pro Fold vs 9 Pro Fold: What's new?

पावरफुल परफॉर्मेंस और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर

इस फोल्डेबल फोन में 16GB रैम और तीन स्टोरेज ऑप्शन (256GB, 512GB, 1TB) मिलते हैं। यह फोन लेटेस्ट Android 16 पर चलता है और गूगल ने 7 साल तक अपडेट देने का वादा किया है। इसमें Gemini AI, सर्कल टू सर्च और कॉल असिस्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जो फोन को और भी आसान बनाते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Pixel 10 Pro Fold में 5,015mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6, NFC और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। साथ ही, यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल से भी सुरक्षित रहता है।

साइज और वजन

Advertisment

फोल्ड होने पर फोन का साइज 155.2 x 76.3 x 10.8 मिमी होता है और अनफोल्ड करने पर यह 155.2 x 150.4 x 5.2 मिमी का हो जाता है। फोन का वजन 258 ग्राम है, जो इसकी मजबूत बॉडी को दर्शाता है।

Advertisment
Advertisment