/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/13/IUo5EXdnkAulTZ7AOoCT.jpg)
Humanoid Robot Photograph: (Google)
तकनीक की दुनिया ने इतनी तरक्की कर ली है जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसने ऐसे नए आयाम सेट किए हैं जो इंसानों की सोच से परे हैं। हाल ही में चीन की एक रोबोट बनाने वाली कम्पनी ने ऐसा रोबोट बनाया है जो दौड़ में इंसानों को भी पीछे छोड़ देगा और तेज गति से सीढि़यां भी चढ़ जाएगा। चीन की पुडु रोबोटिक्स ने D9 नाम का रोबोट बनाया है और इसकी लम्बाई पांच फीट से भी ज्यादा है। यह रोबोट आम रोबोट नहीं है। यह किसी भी माहौल में बहुत सारे काम एक साथ करने में सक्षम है।
एडवांस तकनीक और नेवीगेशन से है लैस
यह रोबोट एडवांस तकनीक से लैस है जो 7 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से चल सकता है और यह स्पीड इंसानों से तेज है। इसके साथ-साथ यह पहाड़ों पर चढ़ सकता है। इसमें ऐसा सिस्टम सेट किया है जिससे ये अपने को बैलेंस कर लेता और गिरता नहीं है।
कामों को करेगा आसानी से
डी9 रोबोट की सहायता से कामों को बड़ी ही आसानी किया जा सकता है। ये गोदाम से सामान ढोने में मदद कर सकता है, इसके अलावा लिफ्ट में भी आ-जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस इस रोबोट के आने से पुडु, टेस्ला जैसी दिग्गज कम्पनियों में शामिल हो गई है। इससे पहले इस कम्पनी ने डी7 नाम का रोबोट लॉंच किया था जिसमें पहिए लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि डी9 रोबोट की कीमत 20 हजार डॉलर से 30 हजार डॉलर के बीच रखी गई है।
यह भी पढ़ें: इसरो का Spadex Docking का ट्रायल सफल, दोनों सैटेलाइट तीन मीटर करीब आए