Advertisment

Instagram New Feature: इस अपडेट से बढेगी रील्‍स की ड्यूरेशन

रील्‍स बनाने वालों को ऐप पर अब 90 सेकंड्स अतिरिक्‍त मिलेंगी। इंस्‍टाग्राम ने रील्‍स का ड्यूरेशन 3 मिनट कर दिया है। इससे पहले यह 90 सेकंड्स का ही था।

author-image
Suraj Kumar
Instagram New Feature

Instagram New Feature Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

रील्‍स के चाहने वालों के लिए इंस्‍टाग्राम की तरफ से गुड़ न्‍यूज आई है। इंस्‍टाग्राम ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर नया अपडेट जारी किया है। रील्‍स बनाने वालों को ऐप पर अब 90 सेकंड्स अतिरिक्‍त मिलेंगी। इंस्‍टाग्राम ने रील्‍स का ड्यूरेशन बढ़ाकर 3 मिनट कर दिया है। इससे पहले यह 90 सेकंड्स का ही था। इंस्‍टाग्राम के मुखिया एडम मोसेरी ने घोषणा करते हुए कहा कि लम्‍बे समय से यूजर की तरफ से मांग उठ रही थी कि इसकी समय सीमा को बढ़ाया जाए। 

इससे पहले एडम मोसेरी ने जुलाई में कहा था कि इंस्‍टाग्राम प्‍लेटफॉर्म पर लम्‍बी रील नहीं चलाई जाएंगी। इंस्‍टाग्राम इस प्‍लेटफॉर्म को सिर्फ रील बनाने तक ही सीमित नहीं रखना चाहता। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य दोस्‍त बनाना है। हालांकि इससे यूजर और कंटेंट किएटर्स को बडा फायदा होगा। उनको अपनी बात कहने के लिए एक्‍ट्रा समय मिल जाएगा। 

10 मिनट तक बढ़ सकती है सीमा

 इससे पहले इंस्‍टाग्राम ने दो साल पहले इसकी समय सीमा को 90 सेकंड बढ़ाया था। एडम मोसेरी ने कहा कि कम्‍पनी 10 मिनट तक रील्‍स बनाने का ट्रायल कर रही है, लेकिन अभी इसे लागू नहीं किया जाएगा।

इंटरफेस में होगा बदलाव 

इससे साथ इंस्‍टाग्राम ने इसके इंटरफेस में बदलाव किया है। अब से यूजर की प्रोफाइल हॉरीजोन्‍टल शेप में दिखेगी। एडम मोसेरी ने इसको लेकर कहा कि हो सकता है कि सभी यूजर को ये बदलाव पसंद न आए लेकिन इससे सहूलियत बढ़ेगी। 

बढ़ेगा यूजर इंटरेक्‍शन 

Advertisment

इसके अलावा इंस्‍टाग्राम ने फीचर एड किया है। इसमें यूजर के दोस्‍तों द्वारा देखी वीडियो और कमेंट को फीड में सबसे ऊपर दिखाया जाएगा। इससे दोस्‍तों के बीच इंटरेक्‍शन बढेगा और इससे उनकी एक्टिविटी की अपडेट भी मिलती रहेगी। इस फीचर को रील्‍स टैब के राइट में टॉप पर एक्टिविटी वाले बटन द्वारा देखा जा सकता है। इंस्‍टाग्राम प्‍लेटफॉर्म को यूजर के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। आने वाले समय में इस पर अन्‍य अपडेट देखने को मिलती रहेंगी। 

यह भी देखें: Whatsapp New Feature: Chating होगी और भी मजेदार, ऐसे करें यूज

Google Chrome: ये फीचर देगा गूगल एड्स से छुटकारा

Advertisment
Advertisment