Advertisment

Whatsapp New Feature: Chating होगी और भी मजेदार, ऐसे करें यूज

मेटा के सीईओ ने एक पोस्‍ट शेयर कर इसकी घोषणा की। इस बार व्‍हाट्सऐप ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए तीन अपडेट जारी की हैं। जो उनके इस प्‍लेटफॉर्म के अनुभव को और भी सुविधाजनक और मजेदार बनाएगा।

author-image
Suraj Kumar
whatsapp new Feature

whatsapp new Feature Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

WhatsApp ने अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नया अपडेट जारी किया है। इससे WhatsApp पर बातचीत और भी मजेदार हो जाएगी। मेटा के सीईओ ने एक पोस्ट शेयर करके इसकी घोषणा की। इस बार WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए तीन अपडेट जारी किए हैं। जो इस प्लेटफॉर्म के उनके अनुभव को और भी सुविधाजनक और मजेदार बना देंगे।

ये हैं नई अपडेट

डबल टैप रिएक्‍शन- चैट के दौरान यूजर मैसेज पर डबल टैप करके अपना रिएक्शन देते हैं। लेकिन इस बार मेटा ने डबल टैप में कुछ और रिएक्शन इमोजी जोड़े हैं। जो यूजर को नया एक्सपीरियंस देंगे।
सेल्फी स्टिकर- WhatsApp का यह फीचर सबसे मजेदार होने वाला है। इस फीचर में एक फीचर ऐसा है जो यूजर की सेल्फी को सेल्फी स्टिकर इमेज में बदल देगा। इस फीचर की मदद से यूजर बिना सेल्फी स्टिकर के भी ऐसी तस्वीर का मजा ले सकते हैं। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर को स्टिकर मेकर पर क्लिक करना होगा। WhatsApp का यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन मेटा का कहना है कि यह जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

नया स्‍टीकर पैक- इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नए बैकग्राउंड ऑप्शन और इफेक्ट भी मिलेंगे। जिसका इस्तेमाल यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान कर सकते हैं। इससे बातचीत और भी दिलचस्प हो जाएगी। इससे पहले भी WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे ही फिल्टर और इफेक्ट जोड़े थे। इसके अलावा यूजर्स को इस पर 30 नए स्टिकर पैक भी मिलेंगे। जिसे वे चैट के दौरान अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं।

करेगा डीपफेक की पहचान

व्हाट्सएप रिवर्स सर्च इमेज नाम से एक फीचर भी दे रहा है। इससे किसी भी तस्वीर की जांच की जा सकेगी कि वह नकली है या नहीं। इससे डीप फेक जैसे मामलों से निपटने में मदद मिलेगी। व्हाट्सएप लगातार प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है ताकि यूजर को नया अनुभव और सुविधा दी जा सके।

यह भी देखें: Google Chrome: ये फीचर देगा गूगल एड्स से छुटकारा

Nintendo Switch 2 : इस दिन आएगा गेम कंसोल, कम्‍पनी ने किया ऐलान

Advertisment
Advertisment