Advertisment

Jio Hotstar News: जिओ ने लॉन्‍च किया नया ओटीटी प्‍लेटफाॅर्म, इतना रहेगा महीने का प्‍लान

इस प्‍लेटफॉर्म पर यूजर्स को 4K स्‍ट्रीमिंग के अलावा एआई पॉवर्ड इनसाइट, मल्टी-एंगल व्यूइंग, स्पेशल इंटरेस्ट फीड जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस पर 100 से अधिक चैनल मौजूद रहेंगे।

author-image
Suraj Kumar
Jio Hotstar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

हाल ही में जियो स्‍टार ने एक नया ओटीटी प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च किया है। इसका नाम जियो हॉटस्‍टार रखा गया है। यह प्‍लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार से मिलकर बना है। इससे यूजर्स को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है, क्‍योंकि अब से यूजर को दोनों प्‍लेटफॉर्म के कंटेंट एक ही जगह पर मिल जाएंगे। 

यह कदम वायकॉम-18 और स्टार इंडिया के हाल ही में जियो स्टार के साथ मिलकर काम करने के बाद उठाया गया है। जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल कंटेंट के एक्सेस के लिए तीन महीने और एक साल के सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए गए हैं।

एआई सहित मिलेंगे तमाम फीचर्स

इस प्‍लेटफॉर्म पर यूजर्स को 4K स्‍ट्रीमिंग के अलावा एआई पॉवर्ड इनसाइट, मल्टी-एंगल व्यूइंग, स्पेशल इंटरेस्ट फीड जैसी सुविधाएं मिलेंगी। जियो हॉटस्‍टार के प्‍लान के तीन महीने के प्‍लान की कीमत 149 रुपये रखी गई है। जियो हॉटस्टार के CEO किरण मणि ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सभी भारतीयों को प्रीमियम एंटरटेनमेंट प्रोवाइड करना है। 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन से ज्यादा भारतीयों को कंटेंट अवेलेबल कराने के साथ जियो हॉटस्टार यूजर्स को एक ही ऐप से अपने पसंदीदा शो, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देखने की सुविधा देगा

IPL जैसे टूर्नामेंट देख सकेंगे 

जिओ हॉटस्‍टार ने स्‍पार्क्‍श फीचर भी पेश किया है। यह एक नई पहल है। इस प्‍लेटफॉर्म पर IPL, WPL और ICC इवेंट जैसे प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का भी घर होगा। आप प्रीमियर लीग, विंबलडन, प्रो कबड्डी और ISL जैसी घरेलू लीग भी देख पाएंगे।

100 चैनल एक प्‍लेटफॉर्म 

Advertisment

जिओ स्टार के पास 100 से ज्यादा टीवी चैनल का इकोसिस्टम है, और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंपनी के पास 5 करोड़ यूजर्स का एक बेस है। इस ज्वाइंट वेंचर का चेयर पर्सन नीता अंबानी को बनाया गया है, जबकि वॉइस चेयर पर्सन उदय शंकर है जिओ तारा के तहत 100 से ज्यादा टीवी चैनल हर साल 30 हजार से ज्यादा घंटे का टीवी कंटेंट तैयार करेंगे

Advertisment
Advertisment