/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/0nK2qIDVkt6MSNj9gUKm.jpg)
Mark Zuckerberg Photograph: (Google)
मेटा के संस्थापक और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग द्वारा दिए गए बयान को लेकर मेटा इंडिया के अधिकारियों ने माफी मांग ली है। संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘ भारत सरकार और संसद को 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद प्राप्त है। मेटा चीफ ने अपने गलत बयान के लिए माफी मांग ली है।’ दरअसल जकरबर्ग ने कहा था कि कोविड़ के बाद से ज्यादातर देशों की सरकारें सत्ता से बाहर हो गई हैं। जकरबर्ग के इस बयान की कई बीजेपी नेताओं ने आलोचना की थी। एक दिन पहले ही बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा था कि मार्क जकरबर्ग को अपनी गलत बयानबाजी के लिए मांफी मांगनी पडेगी।
ये था पूरा मामला
कुछ दिन पहले ही मार्क जकरबर्ग ने Joe Rogan के साथ एक पोडकास्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ कई देशों की सरकारें कोविड़, महंगाई जैसी समस्याओं से ठीक से निपट नहीं पाई और जनता ने उन्हें सरकार से बाहर कर दिया। यह बात सरकार और उनकी पार्टी की नाकामी को दर्शाती हैं।’ अपने इस बयान में उन्होंने बीजेपी का भी नाम लिया था, जिसकी आलोचना हो रही थी।
अश्विनी वैष्णव ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
केंद्रीय आईटी और कम्यूनिकेशन मिनिस्टर ने इस बयान को लेकर मार्क जकरबर्ग को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसने 2024 में सफल तरीके चुनाव कराए। इस चुनाव में 64 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया। भारत की जनता ने एनडीए और बीजीपी सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा था कि जकरबर्ग का बयान कि कोविड के बाद से दुनिया की ज्यादातर सत्ताधारी पार्टी सरकार से बाहर हो गई, जिसमें उन्होंने भारत का भी नाम लिया, गलत है’
यह भी पढ़ेंक्या भारत से मांफी मांगेंगे Meta CEO Mark Zuckerberg, क्या है मामला ?