Advertisment

Meta अब बनाएगी सेना के लिए हाईटेक हेलमेट और चश्मे, अमेरिकी आर्मी से 100 मिलियन डॉलर की डील

सोशल मीडिया कंपनियों के बाद अब Meta डिफेंस सेक्टर में कदम रखने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा ने अमेरिकी सेना के लिए एडवांस AR और VR तकनीक वाले हेलमेट और वियरेबल गैजेट्स बनाने का फैसला किया है।

author-image
Suraj Kumar
Meta , AI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी Meta अब डिफेंस सेक्टर में कदम रखने जा रही है। वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स ऑपरेट करने वाली यह कंपनी अब अमेरिकी सेना के लिए खास हाईटेक हेलमेट और वियरेबल डिवाइसेज तैयार करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए Meta ने डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी Anduril Industries के साथ हाथ मिलाया है दोनों कंपनियां मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी, जिसे EagleEye नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की कुल डील करीब 100 मिलियन डॉलर की है।

अमेरिकी सेना के लिए तैयार होंगे एडवांस AR-VR सिस्टम

Anduril Industries के फाउंडर पामर लकी ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने बताया कि Meta और उनकी कंपनी मिलकर अमेरिकी सेना के लिए दुनिया के सबसे एडवांस्ड AR (Augmented Reality) और VR (Virtual Reality) सिस्टम तैयार करने जा रही हैं।

इन खास हेलमेट और चश्मों में एडवांस सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे सैनिकों को बेहतर नाइट विजन, हियरिंग और दुश्मनों की मूवमेंट ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह हेलमेट काफी दूरी से ड्रोन डिटेक्ट कर पाएंगे और सैनिक छिपे हुए टारगेट्स का भी आसानी से पता लगा सकेंगे। साथ ही ये सिस्टम ऑब्जेक्ट की दूरी बताने में भी सक्षम होंगे।

Advertisment

AI से लैस होंगे हथियार

सिर्फ हेलमेट और चश्मे ही नहीं, बल्कि अमेरिकी सेना के हथियारों में भी AI इंटीग्रेशन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Anduril कंपनी AI आधारित इंस्ट्रूमेंट्स और वेपन सिस्टम्स भी तैयार कर रही है, जिनमें Meta की तकनीक का इस्तेमाल होगा।

Anduril Industries अमेरिका की डिफेंस इंडस्ट्री में तेजी से उभरती हुई कंपनी है। मेटा और एंडुरिल की ये साझेदारी अमेरिकी सेना के लिए तकनीकी बढ़त हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

Advertisment
Advertisment